इंदौर न्यूज़ (Indore News)

28 को इंदौर आएगी रामराज्य रथयात्रा

  • लगातार 30 सालों से निकल रही है यात्रा, योगी ने किया था रवाना

इन्दौर। लगातार 30 सालों से राम मंदिर निर्माण और हिन्दू समाज को जोडऩे के लिए निकाली जा रही रामराज्य रथयात्रा इंदौर में 28 अक्टूबर को प्रवेश करेगी। यात्रा में साधू-संत और हिन्दू संगठन के लोग बड़ी संख्या में मौजूद रहेंगे। विश्व हिन्दू परिषद, हिन्दू जागरण मंच, धर्मजागरण मंच, सामाजिक सद्भाव व अन्य सामाजिक संगठन मिलकर यात्रा की व्यवस्था देखेंगे। यात्रा लवकुश चौराहे से शुरू होकर मरीमाता चौराहा, जिंसी, बड़ा गणपति, छत्रीबाग, राजमोहल्ला होते हुए कलेक्ट्रेट कार्यालय से माणिकबाग ब्रिज होते हुए अमरदार हॉल पहुंचेगी, जहां धर्मसभा होगी, जिसमें साधु-संत बड़ी संख्या में मौजूद रहेंगे। यह यात्रा दक्षिण भारत के संत स्वामी शक्ति शांतानंद महर्षि द्वारा पिछले 30 सालों से निकाली जा रही है।


यात्रा का उद्देश्य पूरे हिन्दू समाज को एक सूत्र में बांधना है। इसके साथ ही राम मंदिर निर्माण भी इस यात्रा का उद्देश्य है जो शुरू हो चुका है। इस यात्रा को उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी ने किया था और तब से यह यात्रा विभिन्न राज्यों में घूम रही है। अयोध्या से प्रारंभ हुई यह यात्रा दिग्विजय यात्रा है। रामजराज्य रथयात्रा 60 दिन में 15 हजार किलोमीटर चलकर गीता जयंती के अवसर पर वापस अयोध्या पहुंचेगी । यात्रा 28 अक्टूबर को इंदौर में प्रवेश करेगी। उज्जैन की ओर से आने वाली इस यात्रा का जोरदार स्वागत किया जाएगा। यात्रा में राम मंदिर निर्माण का मॉडल भी है, जिसे रथ पर तैयार किया गया है। इसमें भगवान राम की मूर्ति रखी गई है। विभिन्न सामाजिक संगठन भी यात्रा मार्ग में यात्रा का स्वागत करेंगे। इसके साथ ही राजनीतिक दलों के जनप्रतिनिधि भी यात्रा में शामिल होंगे।

Share:

Next Post

राहुल की यात्रा का रूट तय करने, इंदौर-उज्जैन के रूटमैप के साथ प्रभारी दिल्ली रवाना

Wed Oct 19 , 2022
इन्दौर। राहुल गांधी की यात्रा को लेकर तीन रूट का रोडमैप लेकर यात्रा प्रभारी आज सुबह दिल्ली रवाना हो गए। अब दिल्ली से तय होगा कि किस रूट से राहुल गांधी की यात्रा शहर में घूमेगी। कल यात्रा प्रभारी सुशांत मिश्रा उज्जैन भी गए थे, जहां देखा गया कि इंदौर से किस रूट से यह […]