बड़ी खबर

पूर्वोत्तर में तेजी से बढ़ रहा Corona संक्रमण, आए 6 हजार 446 नए मामले, 45 की मौत

गुवाहाटी । असम समेत पूरे पूर्वोत्तर (Northeast) में कोरोना का संक्रमण (Corona infection) काफी तेज गति से बढ़ रहा है। पूर्वोत्तर में पिछले 24 घंटे में सर्वाधिक 6 हजार 446 नये मरीजों की शिनाख्त हुई है। इसके साथ ही संक्रमितों की कुल संख्या 4 लाख, 04 हजार, 050 हो गई है। इनमें 3 लाख, 58 हजार, 400 मरीज स्वस्थ्य हो चुके हैं। पिछले 24 घंटे में कुल 3 हजार 501 मरीज पूरी तरह से स्वस्थ्य हुए हैं जबकि 40 हजार, 981 मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है। पूर्वोत्तर में अब तक 2 हजार, 778 मरीजों की मौत हो गई है। पिछले 24 घंटे के दौरान 45 नये मरीज की मौत हुई है।

असम (Assam) में 4 हजार, 475 नए कोरोना संक्रमित मरीजों की शिनाख्त हुई है। राज्य में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या 2 लाख, 67 हजार, 925 पहुंच गई है, जबकि 2 लाख, 37 हजार, 088 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। पिछले 24 घंटों के दौरान 2 हजार 851 मरीज स्वस्थ हुए हैं। 28 हजार, 060 मरीजों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। असम में अब तक 1 हजार, 430 मरीजों की मौत हो गई है। पिछले 24 घंटों के दौरान 41 मरीजों की मौत हुई है।


त्रिपुरा (Tripura) में 271 नए कोरोना संक्रमित मरीजों की शिनाख्त हुई है। राज्य में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या 35 हजार, 991 हो गई है। इनमें 33 हजार 812 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। पिछले 24 घंटे के दौरान 87 मरीज स्वस्थ हुए हैं। 1 हजार 759 मरीजों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। राज्य में अब तक 397 मरीजों की मौत हो चुकी है। पिछले 24 घंटों के दौरान 01 मरीज की मौत हुई है।

मणिपुर (Manipur) में 433 नये कोरोना संक्रमित मरीजों की शिनाख्त हुई है। इसके साथ राज्य में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या 32 हजार, 956 है जबकि 30 हजार, 141 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। पिछले 24 घंटों के दौरान 111 नये मरीज स्वस्थ हुए हैं तथा 2 हजार 391 मरीजों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। कोरना से मणिपुर में अब तक 424 मरीजों की मौत हुई है। पिछले 24 घंटे के दौरान 02 मरीजों की मौत हुई है।

अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) में भी 234 नये कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। इस तरह राज्य में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या 19 हजार, 193 है जबकि 17 हजार, 501 मरीज स्वस्थ्य हो चुके हैं। पिछले 24 घंटों के दौरान 138 मरीज स्वस्थ हुए हैं। कुल 1 हजार 633 मरीजों का इलाज अस्पतालों में चल रहा है। राज्य में अब तक 59 मरीजों की मौत हुई है।

मेघालय (Meghalaya) में 339 कोरोना संक्रमित नये मरीजों की शिनाख्त हुई है। राज्य में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या 18 हजार, 014 हो गई है जबकि 15 हजार, 810 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। पिछले 24 घंटों के दौरान 204 मरीज स्वस्थ हुए हैं। कुल 2 हजार 019 मरीजों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। मेघालय में इस महामारी से 185 मरीजों की मौत हो चुकी है।

नगालैंड (Nagaland) में 266 नये मरीजों की शिनाख्त हुई है। राज्य में कोरोना के मरीजों की कुल संख्या 14 हजार, 717 है। राज्य में कुल 12 हजार, 357 मरीज स्वस्थ्य हो चुके हैं। पिछले 24 घंटों के दौरान 32 मरीज स्वस्थ हुए हैं। जबकि, 1 हजार 818 मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है। नगालैंड में कोरोना से अब तक 115 मरीजों की मौत हो चुकी है।

सिक्किम (Sikkim) में पिछले 24 घंटों के दौरान 230 कोरोना संक्रमित नये मरीजों की शिनाख्त हुई है। राज्य में कोरोना के मरीजों की कुल संख्या 8 हजार, 698 हो गई है। इनमें से 6 हजार, 426 मरीज स्वस्थ्य हो चुके हैं। पिछले 24 घंटों के दौरान 22 मरीज स्वस्थ हुए हैं। जबकि, 1 हजार 930 मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है। इस राज्य में कोरोना से अब तक 151 मरीजों की मौत हो चुकी है। पिछले 24 घंटे के दौरान 01 मरीज की मौत हुई है।

मिजोरम (Mizoram) में इस बीच 198 नये मरीजों की शिनाख्त हुई है। इसके साथ राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 6 हजार, 556 हो गई है। इनमें से 5 हजार, 168 मरीज स्वस्थ्य हो चुके हैं। पिछले 24 घंटों के दौरान 56 मरीज स्वस्थ हुए हैं। जबकि 1 हजार 371 मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है। मिजोरम में अब तक कोरोना से मरने वालों की संख्या 17 है।

Share:

Next Post

ऑस्‍ट्रेलिया के इस दिग्गज क्रिकेटर का हुआ अपहरण, जान से मारने की धमकी

Wed May 5 , 2021
नई दिल्‍ली। ऑस्‍ट्रेलियाई पुलिस ने बुधवार को पूर्व ऑस्‍ट्रेलियाई क्रिकेटर स्‍टुअर्ट मैकगिल (stuart macgill) के अपहरण मामले से जुड़े 4 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। घटना पिछले महीने की है। जहां मैकगिल को सिडनी के उनके घर से कथित तौर पर अगवा कर लिया गया था। न्‍यू साउथ वेल्‍स पुलिस ने 14 अप्रैल को […]