इंदौर न्यूज़ (Indore News)

इंदौर जू में दुर्लभ 11 सफेद मोर देशभर से आ रही है डिमांड

तिरुअनंतपुरम, चेन्नई, पुणे, बैंगलुरु, मुंबई सहित कई शहरों के प्राणी संग्रहालय ने मांगे मोर
इंदौर।  शहर के प्राणी संग्रहालय (Zoological Museum) में अतिदुर्लभ 11 सफेद मोर (White Peacock) हैं। पिछले कुछ वर्षों में इनका कुनबा लगातार बढ़ा है। अब देशभर के प्राणी संग्रहालयों से इन्हें मांगा जा रहा है और बदले में कोई भी वन्य प्राणी देने को तैयार है। इससे पहले 8 सफेद मोर (White Peacock) देहरादून (Dehradun) , ग्वालियर (Gwalior), चंडीगढ़ (Chandigarh) और अन्य शहरों को दिए जा चुके हैं।
प्राणी संग्रहालय (Zoological Museum) का वातावरण वन्य प्राणियों (Wild Animals) को अच्छा खासा पसंद आ रहा है। इसके चलते कुछ वर्षों पहले भी शेरों (Lions) के परिवार में बढ़ोतरी हुई थी और इनकी संख्या एक दर्जन से ज्यादा पहुंच गई थी। इसी के चलते कुछ शेरों को अन्य संग्रहालयों को दिया गया था। इनके साथ-साथ जू (Zoo) में भेडि़ए का कुनबा भी तेजी से बढ़ा और अब लगभग लुप्तप्राय हो चुके इस वन्य प्राणी को भी अन्य शहरों के संग्रहालयों को देने की तैयारी चल रही है। अधिकारियों के मुताबिक यहां अभी 11 सफेद मोर हैं और इनकी संख्या अधिक होने के चलते अब अन्य शहरों को देने की तैयारी है।


कई शहर हैं कतार में
प्रभारी अधिकारी डॉ. उत्तम यादव (Officer-in-Charge Dr. Uttam Yadav) के मुताबिक जू (Zoo) से अब तक 8 दुर्लभ सफेद मोर (White Peacock) ग्वालियर (Gwalior), चंडीगढ़ (Chandigarh), देहरादून (Dehradun) और अन्य शहरों के प्राणी संग्रहालयों को दिए जा चुके हैं। वहीं अब संख्या ज्यादा बढऩे से इन्हें फिर अन्य शहरों को दिया जाएगा। अब तक तिरुअनंतपुरम, चेन्नई, पुणे, बैंगलुरु, मुंबई सहित कई शहरों से इनकी डिमांड आ रही है।


कई आकर्षक परिंदों की टोलियां भी आएंगी
आने वाले दिनों में कुछ और परिंदे लाए जाएंगे, जो अलग-अलग शहरों के प्राणी संग्रहालय (Zoological Museum) में हैं। इसके लिए प्रारम्भिक दौर की चर्चा हो चुकी है। कुछ विदेशी परिंदे भी हैं, जो पक्षीघर (Bird House) के लिए बुलवाए जा रहे हैं। हालांकि कुछ दिनों पहले जू (Zoo) ने बड़े पैमाने पर विदेशी पक्षी खरीदकर एजेंसी के माध्यम से बुलवाए थे।

Share:

Next Post

MP : नहाने के बाद तौलिया देने में हो गई जरा सी देरी, पति ने पत्नी को उतारा मौत के घाट 

Mon Nov 8 , 2021
भोपाल। मध्यप्रदेश के बालाघाट जिले से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। यहां एक 50 वर्षीय पति ने अपनी पत्नी को सिर्फ इसलिए मौत के घाट उतार दिया क्योंकि नहाने के बाद पत्नी ने उसे तुरंत तौलिया नहीं दी। पुलिस ने बताया कि घटना किरनापुर थाना क्षेत्र के हीरापुर गांव की है। शनिवार को पति […]