मनोरंजन

Rashmika Mandanna ने रॉकी भाई के लिए कहीं ये बात, भड़के फैंस ने जमकर सुनाई खरी-खोटी

मुंबई: ‘केजीएफ’ (KGF) ने यश को देश का सबसे सक्सेसफुल स्टार बना दिया है. यश (Yash) का स्टारडम बढ़ने के साथ-साथ वह सबके चहेते सितारे बन गए हैं. ‘केजीएफ चैप्टर 1’ से यश को ‘एंग्री यग मैन’ का टाइटल मिला तो ‘कैजीएफ चैप्टर 2’ ने उन्हें पैन इंडिया सुपरस्टार बना दिया. ‘केजीएफ 2’ ने बॉक्स ऑफिस पर सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए और रिलीज के एक महीने बाद भी बॉक्स ऑफिस पर लगातार कमाई कर रही है. लेकिन एक बार रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) ने यश को लेकर कुछ ऐसा कह दिया था जिसके बाद फैंस ने उन्हें जमकर खरी-खोटी सुनाई थी.

रश्मिका ने यश को लेकर कह दी थी ऐसी बात
‘केजीएफ’ स्टार यश ने अपने करियर की शुरुआत साल 2007 में कन्नड़ फिल्म Jambada Hudugi से की, जो बॉक्स ऑफिस पर सफल साबित हुई. वहीं, रश्मिका मंदाना ने साल 2016 में फिल्म ‘किरिक पार्टी’ से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था. साल 2017 में रश्मिका ने यश को शोऑफ करने वाला एक्टर कह दिया था, जिसके बाद उन्हें जमकर ट्रोल किया गया.

भड़क गए थे यश के फैंस
एक इंटरव्यू के दौरान रश्मिका से पूछा गया कि कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री में मिस्टर शोऑफ कौन है? उन्होंने इस सवाल के जवाब में तुरंत यश का नाम लिया, जो एक्टर के फैंस को पसंद नहीं आया और वो रश्मिका मंदाना पर बुरी तरह भड़क गए. फैंस एक्ट्रेस पर यश का अपमान करने का आरोप लगाने लगे. कई लोगों ने तो उन्हें घमंडी तक कह दिया था.


लंबा-चौड़ा पोस्ट लिखकर मांगी माफी
इस मामले ने जब तूल पकड़ा तो रश्मिका मंदाना ने फेसबुक पर एक लंबा-चौड़ा पोस्ट लिखकर माफी मांगी थी. उन्होंने लिखा, ‘मैंने यश सर या फिर किसी का अनादर नहीं किया. मैंने कई मौके पर यश सर, उनकी प्रतिभा और वह लोगों को कैसे प्रेरित करते हैं, इसकी हमेशा तारीफ की है. दुख की बात है कि मीडिया ने इस बात को नजरअंदाज कर दिया है कि मैंने उस समय ‘संथु स्ट्रेट फॉरवर्ड’ फिल्म की बात की थी, जिसमें मुझे सबसे ज्यादा मजा आया था. जब आप शो के सबसे नॉन सीरियस हिस्से से केवल दो लाइन को एडिट करके उसे स्पिन करते हैं, तब पूरा सार खो जाता है. यह वाकई दुखद की बात की है’.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Yash (@thenameisyash)

‘मैंने हमेशा की है उनके काम की तारीफ’
उन्होंने आगे लिखा, ‘यह मेरा कोई स्टेटमेंट नहीं था बल्कि रैपिड फायर गेम था और मैंने कभी सपने में भी नहीं सोचा कि उनकी प्रशंसा और मेरे द्वारा उनके बारे में कही गई पॉजिटिव चीजों को नरजअंदाज करते हुए सिर्फ इस बात को गंभीरता से लिया जाएगा. अगर मैंने किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाया है तो मैं मुझे इस बात का खेद है. मेरा ऐसा कोई भी इरादा नहीं था. मैं सभी से रिक्वेस्ट करती हूं कि मेरे और भी इंटरव्यूज और फेसबुक लाइव देखें , जिसमें मैंने यश सर के काम की तारीफ की है और मैंने कई बार इच्छा भी जताई है कि मैं उनके साथ काम करना चाहती हूं’.

Share:

Next Post

विदेशी विश्वविद्यालयों में भारतीयों की राह होगी आसान, नया फ्रेमवर्क बनेगा समाधान

Sun May 29 , 2022
नई दिल्ली । उच्च शिक्षा में (In Higher Education) एक बड़े सकारात्मक बदलाव (A Big Positive Change) के तहत उच्च शिक्षा संस्थानों में (Higher Education Institutions) एक समान फ्रेमवर्क होगा (Will have a Uniform Framework), जिसका लाभ उन भारतीय छात्रों (Indian students) को मिलेगा (Will Get) जो विदेशी यूनीवर्सिटी से (From Foreign Universities) ड्यूल डिग्री […]