इंदौर न्यूज़ (Indore News) क्राइम मध्‍यप्रदेश

इंदौर में फर्जी पत्रकार के विरुद्ध 6 महीने के लिए रासुका की कारवाई

इंदौर । इंदौर में जिला प्रशासन द्वारा पत्रकारिता (journalism) की आड़ में ब्लैकमेलिंग (blackmailing) का गौरखधंधा चलाने वाले गिरोह पर प्रहार शुरू कर दिया गया है। कलेक्टर मनीष सिंह (Collector Manish Singh) ने जबरन वसूली की कई शिकायतों पर फर्जी पत्रकार देवेंद्र मराठा के खिलाफ कड़ी कारवाई करते हुए उसे रासुका के तहत 6 महीने के लिए निरुद्ध कर दिया है। देवेंद्र मराठा को राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम 1980 की धारा 3 की उपधारा 2 के तहत तथा गृह विभाग के आदेश दिनांक 17/09/2021 के तहत तथा जिला दंडाधिकारी को प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए 6 माह के लिए सेंट्रल जेल इंदौर में निरुद्ध करने के लिए आदेश जारी कर दिए गए है। देवेंद्र पिता रमेशचन्द्र मराठा निवासी अयोध्या नगरी,नंदा नगर को शिकायत के आधार पर लसुडिया पुलिस ने गिरफ़्तार किया था।



देवेंद्र मराठा के ख़िलाफ़ ढाबा,होटल,कालोनाइज़र, व्यावसायिक प्रतिष्ठानों और ज़िम संचालकों ने सांध्य दैनिक अख़बार में खबर छापने के नाम पर जबरिया वसूली की शिकायत दर्ज करवाई थी। देवेंद्र मराठा ने कई खबरों के आधार पर लोगों को ब्लैकमेल भी किया गया। कलेक्टर श्री मनीष सिंह ने इस कार्रवाई के साथ पत्रकारिता की आड़ में पनप रहे संगठित अपराध पर नियंत्रण करने के लिए जिलेवासियों का आवाह्न करते हुए कहा है की यदि कोई भी व्यक्ति पत्रकारिता की आड़ में वसूली का प्रयास करता है तो वे उसे बिना किसी भय के पुलिस के सुपूर्द करें। कलेक्टर श्री मनीष सिंह ने शासकीय विभाग के सभी अधिकारियों को भी निर्देशित किया है कि फर्जी पत्रकारों से दूरी बनाकर रखें।

Share:

Next Post

मप्र: शिवराज जी किस मुंह से झूठी घोषणाएं करने की हिम्मत कर लेते हैं : कमलनाथ

Thu Oct 21 , 2021
खंडवा/भोपाल। ‘देवास ज़िले का पुंजापुरा इलाक़ा जहां पिछले 60 वर्षों से भाजपा जीतती आयी है, मुझे यहां की दशा देखकर आश्चर्य हो रहा है कि नर्मदा किनारे होने के बावजूद यहां पानी का संकट, न उद्योग, न विकास, न रोज़गार। रोज़गार के अभाव में लोगों का पलायन जारी, आज भी यह क्षेत्र विकास की दृष्टि […]