बड़ी खबर व्‍यापार

Air India के यात्रियों का Ratan Tata ने ऐसे किया स्वागत, ऑडियो क्लिप में कही ये बड़ी बात


नई दिल्ली। 69 साल बाद वापस एयर इंडिया की कमान टाटा के हाथों में आने के बाद रतन टाटा ने खास अंदाज में यात्रियों का स्वागत किया। उनके इस ऑडियो संदेश को एयर इंडिया ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर साझा किया है। इसमें रतन टाटा अधिग्रहण के बाद एयर इंडिया के विमान में उड़ान भरने वाले यात्रियों का स्वागत कर रहे हैं।

वेलकम मैसेज में रतन टाटा ये बोले
एयर इंडिया के ट्विटर हैंडल पर साझा की गई वेलकम मैसेज की ऑडियो क्लिप में टाटा ट्रस्ट्स के चेयरमैन रतन टाटा कहते हुए दिख रहे हैं कि टाटा ग्रुप एयर इंडिया के नए ग्राहकों का स्वागत करता है। यात्रियों की सुविधा और सेवा के मामले में एयर इंडिया को पसंदीदा एयरलाइन बनाने के लिए हम मिलकर काम करने के लिए बेहद उत्साहित हैं।

बीते सप्ताह पूरा हुआ था अधिग्रहण
गौरतलब है कि बीते सप्ताह ही एयर इंडिया की कमान आधिकारिक रूप से टाटा समूह को सौंप दी गई थी। सरकार की अब इसमें कोई भी हिस्सेदारी नहीं है। सरकार ने प्रतिस्पर्धी बोली प्रक्रिया के बाद 8 अक्तूबर को 18,000 करोड़ रुपये में एयर इंडिया को टैलेस प्राइवेट लिमिटेड को बेच दिया था। बता दें कि यह टाटा समूह की होल्डिंग कंपनी की अनुषंगी इकाई है।

Share:

Next Post

Share Market: बजट के दूसरे दिन भी शेयर बाजार में बहार, सेंसेक्स 745 अंक उछला, निफ्टी 17700 के पार

Wed Feb 2 , 2022
नई दिल्ली। बजट पेश होने के दूसरे दिन बुधवार को शेयर बाजार लगातार तीसरे दिन तेजी देखने को मिली। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का 30 शेयरों वाला सूचकांक सेंसेक्स 745 अंक की तेजी के साथ 59,608 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं दूसरी ओर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी सूचकांक भी दिन भी हरे निशान […]