मध्‍यप्रदेश मनोरंजन

रतलाम का युवक ‘मीरा माँ’ पर बना रहा हैं फिल्म

रतलाम। एडवोकेट सुनील पारिख (Advocate Sunil Parikh) के सुपुत्र गौरव पारिख (Gaurav Parikh) के बारे में तारीफें अक्सर कम पड़ जाया करती हैं। दृढ़ इक्षा, दूरगामी सोच और भविष्य को आज से सौ गुना बेहतर बनाने की कामना, इन्हे बहुतों से अलग बनाती है।

गौरव हमेशा से ही कला में रुचि लेते रहे और किसी न किसी प्रकार से विभिन्न कला मंचों से जुड़े भी रहे, इसलिए समय आने पर इन्होंने अपने सपनों को एक नया आयाम देने के लिए मुंबई की ओर प्रस्थान किया और आज सात वर्षों के कठिन परिश्रम के बाद भी टिके रहे और अब सफलता के पायदान पर खड़े नजर आ रहे हैं।

फिल्म इंडस्ट्री में काम मांगने की बजाय, काम देने की राह पर चल पड़े और इन्होंने प्रोड्यूसर बनने का निर्णय लिया और फिर स्थापना हुई इनके अपने प्रोडक्शन हाउस जी. के. एंटरटेनमेंट की, जिसमें इनका साथ दिया कृपाल सिंह ने और फिर कहते हैं ना जब नियत अच्छी होती है, तो रास्ते खुद बनते हैं। तब इनकी मुलाकात हुई विनोद (विक्की) आडवानी से, जिन्होंने इन्हें समय समय पर सही राह दिखाई और फिर जोड़ लिया अपने साथ अपने कई आगामी प्रोजेक्ट्स में, जो पहले से ही स्टेबलिश्ड प्रोड्यूसर राजेश मोहंती के प्रॉडक्शन हाउस एस. आर. एंटरप्राइजर्स के बैनर तले निर्माणाधीन हैं। इस बैनर की ही एक्ट्रेस और प्रोड्यूसर स्वप्ना पति की मुलाकात हुई ओडिशा और भारत की एक मशहूर ट्रांसजेंडर हस्ती मीरा परिडा जी से और इन प्रोड्यूसर्स की टीम ने निर्णय लिया मीरा परिडा के जीवन लीला को सुनहरे पर्दे तक ले जाने का।



और इस तरह गौरव और उनकी टीम का अगला प्रोजेक्ट है फिल्म – ‘मीरा माँ’ । जिसका शुभ मुहूर्त और पोस्टर लांच मुंबई में सफलता पूर्वक संपन्न किया जा चुका है और बहुत जल्द ही शूटिंग भी आरंभ होने वाली है। यह फिल्म आधारित है मीरा परिडा जी की जीवनी पर कि वह कैसे एक लड़के से ट्रांसजेंडर बनी और फिर कैसे सिर्फ अपने जैसे ट्रांसजेंडर्स के लिए ही नही बल्कि हर आम इंसान के हक की लड़ाई लड़ती रहीं और आज भी लड़ रहीं हैं। ये कहानी है भुवनेश्वर के मायाधार के मीरा बनने और मीरा के मीरा माँ बन कर अमेरिका व्हाइट हाउस तक का सफर तय करने की।

गौरतलब है कि मीरा माँ आज ओडिशा ट्रांसजेंडर एसोसिएशन की प्रेसिडेंट हैं और उन्हें बेस्ट ट्रांसजेंडर ऑफ इंडिया, बेस्ट सोशल एक्टिविस्ट के अलावा 400 से अधिक सम्मान प्राप्त हो चुके हैं। इतना ही नहीं इस प्रोजेक्ट के बाद अब गौरव पारिख बरसों तक रुकने वाले नहीं। बतौर प्रोड्यूसर इनके कई बड़े प्रोजेक्ट्स एक के बाद एक लाइन से लगे हुए हैं। जो बहुत जल्द अपने समक्ष होंगे।

 

 

 

Share:

Next Post

कांग्रेस जिनके नाम से मोदी सरकार को घेरती है, वही अंबानी-अडानी राजस्थान में करेंगे 1.68 लाख करोड़ का निवेश

Mon Jun 27 , 2022
नई दिल्ली। केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार (Narendra Modi government) पर हमला करने के लिए राहुल गांधी (Rahul Gandhi) सहित तमाम कांग्रेसी नेता मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) और गौतम अडानी (Gautam Adani) के नाम का सहारा लेते हैं। कांग्रेसी इसे अंबानी-अडानी की सरकार बताते हैं। हालांकि, ‘इन्वेस्ट राजस्थान’ आउटरीच कार्यक्रम के तहत राजस्थान में अशोक […]