खेल

रवींद्र जडेजा की बेहतरीन वापसी, रणजी ट्रॉफी में तमिलनाडु के खिलाफ झटके 8 विकेट

चेन्नई (Chennai)। स्टार भारतीय ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (Star Indian all-rounder Ravindra Jadeja) ने प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में बेहतरीन वापसी करते हुए रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) में सौराष्ट्र (Saurashtra) की तरफ से खेलते हुए तमिलनाडु (Tamil Nadu) के खिलाफ आठ विकेट (jerks 8 wickets) लिए, इनमें दूसरी पारी में सात विकेट शामिल हैं।

जडेजा ने ट्विटर पर मैच-बॉल की एक तस्वीर पोस्ट की, जिस पर उनकी गेंदबाजी के आंकड़े लिखे हुए थे।

जडेजा ने गुरुवार को तमिलनाडु के खिलाफ चल रही रणजी ट्रॉफी की दूसरी पारी में सात विकेट लेने के साथ धमाकेदार वापसी की।


बाएं हाथ के स्पिनर ने अपनी दूसरी पारी में तमिलनाडु के बल्लेबाजी क्रम की धज्जियां उड़ाते हुए 17.1 ओवर में सिर्फ 53 रन देकर 7 विकेट झटके। जडेजा ने पहली पारी में केवल एक विकेट लिया था।

जडेजा ने साईं सुदर्शन, नारायण जगदीसन, एम शाहरुख खान, बाबा अपराजित, बाबा इंद्रजीत, प्रदोष रंजन पॉल, विजय शंकर, अजित राम और मणिमारन सिद्धार्थ को आउट किया।

इसके अलावा जडेजा ने बल्ले से भी ठीक-ठाक प्रदर्शन किया। उन्होंने पहली पारी में 15 रन बनाए, जबकि दूसरी पारी में समाचार लिखे जाने तक 20 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं।

राष्ट्रीय चयनकर्ताओं ने घरेलू क्रिकेट में उनकी फिटनेस और शारीरिक स्थिति के आधार पर प्लेइंग इलेवन में उनका चयन किया था।

जडेजा को अपने दाहिने घुटने की सर्जरी के लिए पिछले सितंबर में एशिया कप छोड़ना पड़ा था। चोट के कारण उन्हें ऑस्ट्रेलिया में आईसीसी टी20 विश्व कप से चूकना पड़ा, जहाँ भारत को सेमीफाइनल में इंग्लैंड के हाथों दस विकेट की शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था।

चयनकर्ताओं ने उन्हें नौ फरवरी से नागपुर में शुरू हो रही चार मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले दो मैचों के लिए 17 सदस्यीय टेस्ट टीम में शामिल किया है। सीरीज का दूसरा टेस्ट दिल्ली में खेला जाएगा और उसके बाद अंतिम दो टेस्ट मैच धर्मशाला और अहमदाबाद में खेले जाएंगे।

रणजी मैच की बात करें तो सौराष्ट्र की टीम 266 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए समाचार लिखे जाने तक 153 रनों पर 5 विकेट खो चुकी है। जडेजा 20 रन बनाकर नाबाद हैं। मैच में तमिलनाडु ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 324 रन बनाए, जिसके जवाब में सौराष्ट्र ने अपनी पहली पारी में 192 रन बनाए। इसके बाद तमिलनाडु की टीम अपनी दूसरी पारी में 133 रनों पर सिमट गई। जडेजा ने दूसरी पारी में 7 विकेट झटके। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

ऑस्ट्रेलिया को 4-3 से हराकर जर्मनी 13 साल बाद हॉकी विश्व कप के फाइनल में

Sat Jan 28 , 2023
भुवनेश्वर (Bhubaneswar)। जर्मनी (Germany) ने विश्व की नम्बर एक टीम ऑस्ट्रेलिया (world no 1 team australia) को 4-3 से हराकर 13 साल बाद हॉकी विश्व कप के फाइनल (hockey world cup final) में प्रवेश किया। इस जीत के साथ ही जर्मनी ने अपनी टोक्यो ओलंपिक हार का बदला लेते हुए, 2010 के बाद पहली बार […]