बड़ी खबर व्‍यापार

आरबीआई ने फिर बढ़ाया 0.50 फीसदी रेपो रेट, अब मंहगा होगा लोन… बढ़ेगा EMI का बोझ

नई दिल्ली । आरबीआई गवर्नर (RBI Governor) ने तीन दिनों (28 सितंबर से 30 सितंबर) तक चली एमपीसी की बैठक के बाद रेपो रेट (Repo Rate) को बढ़ाने का एलान किया है। आरबीआई ने रेपो रेट में 0.50% बढ़ोतरी का एलान किया है। अब आरबीआई की रेपो रेट 5.4% से बढ़कर 5.9% हो गई है। इससे पहले आरबीआई ने अगस्त में रेपो रेट में 50 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी की थी। मई महीने में भी हुई एमपीसी की बैठक में रेपो रेट को 50 बेसिस प्वाइंट बढ़ाकर 4.90% कर दिया गया था।



केंन्द्रीय बैंक (Central Bank) की ओर से कहा गया है कि फैसला वर्तमान प्रभाव से ही लागू होगा। आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास (Shaktikant Das) ने इस फैसले की जानकारी दी है। आरबीआई गवर्नर ने कहा है कि महंगाई का खतरा अब भी बना हुआ है। उन्होंने कहा है कि चुनौतीपूर्ण समय में देश की आर्थिक स्थिति सुदृढ़ है। हमारा जीडीपी ग्रोथ सबसे बेहतर है।

Share:

Next Post

देश में बढ़ते ड्रग्स के मामलों पर रोक लगाने की तैयारी, सेकेंड में ड्रग्स का पता लगा लेगी ये डिवाइस

Fri Sep 30 , 2022
नई दिल्‍ली। देश में बढ़ते ड्रग्स के मामलों को देखते हुए स्वदेशी कंपनियों (indigenous companies) ने कुछ ऐसी विदेशी डिवाइस सुरक्षा एजेंसियों के लिए मंगाए हैं, जिनसे पुलिस और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) की जांच काफी आसान हो सकती है. ऐसे एंटी नारकोटिक्स डिवाइस(anti narcotics device) की प्रदर्शनी इन दिनों दिल्ली में बीपीआरडी मुख्यालय में […]