बड़ी खबर व्‍यापार

RBI ने रेपो रेट में नहीं किया कोई बदलाव, जानें आम आदमी पर क्या पड़ेगा असर?

नई दिल्ली। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की मौद्रिक नीति समिति की बैठक (MPC Meeting) आज यानी 7 अप्रैल 2021 को खत्‍म हो गई। 5 अप्रैल से शुरू हुई इस बैठक पर आज RBI गवर्नर शक्तिकांत दास (RBI Governor Shaktikanta Das) ने फाइनल घोषणा कर दी है। आरबीआई ने मौद्रिक नीति पॉलिसी (monetary policy) में कोई बदलाव नहीं करने का फैसला किया है। RBI ने रेपो रेट को स्टेबल रखा है। बता दें कि वर्तमान में RBI का रेपो रेट 4% है जबकि रिवर्स रेपो रेट 3.5% है।

जानें क्या है मौद्रिक नीति?
बता दें कि मौद्रिक नीति के आधार पर बाजार में मुद्रा की आपूर्ति को नियंत्रित किया जाता है। मौद्रिक नीति तय करती है कि रिजर्व बैंक किस दर पर बैंकों को कर्ज देगा और किस दर पर उन बैंकों से वापस पैसा लेगा।मौद्रिक नीति को भारतीय रिजर्व बैंक अपने केन्द्रीय बोर्ड की सिफारिशों के आधार पर तय करता है। इस बोर्ड में जानेमाने अर्थशास्त्री, उद्योगपति और नीति निर्माता शामिल होते हैं।

जानें, रेपो रेट और रिवर्स रेपो रेट क्या है?
रेपो रेट वह ब्याज दर है जिस पर रिजर्व बैंक SBI समेत दूसरे बैंकों को कम समय के लिए कर्ज देता है। अगर इसमें कटौती होती है तो बैंकों को RBI को कम ब्‍याज देना होता है। इसका असर आपकी EMI पर भी पड़ता है। अगर रिजर्व बैंक रेपो रेट बढ़ाता है तो बैंकों के लिए उसे कर्ज लेना महंगा हो जाता है। इससे होम लोन कार लोन समेत अन्य लोन की ब्‍याज दरें बढ़ जाती हैं। वर्तमान में RBI का रेपो रेट 4% है जबकि रिवर्स रेपो रेट 3.5% है। रिवर्स रेपो रेट वह दर है जो RBI बैंकों को ब्‍याज के तौर पर देता है।

Share:

Next Post

Indore में रफ्तार का आतंक: BJP नेत्री के बेटे ने कार से कई लोगों को मारी टक्‍कर

Wed Apr 7 , 2021
इंदौर । मप्र के इंदौर शहर में हिट एंड रन केस (Hit and run case in Indore city of MP) का मामला सामने आया है। यहां भाजपा नेत्री फिरदौस पटेल के बेटे ने नशे की हालत में अपनी कार से करीब 20 लोगों को टक्कर मारी और भाग निकला। आरोपित आजाद नगर से आकाशवाणी केंद्र, […]