इंदौर न्यूज़ (Indore News) बड़ी खबर मध्‍यप्रदेश

Indore में रफ्तार का आतंक: BJP नेत्री के बेटे ने कार से कई लोगों को मारी टक्‍कर

इंदौर । मप्र के इंदौर शहर में हिट एंड रन केस (Hit and run case in Indore city of MP) का मामला सामने आया है। यहां भाजपा नेत्री फिरदौस पटेल के बेटे ने नशे की हालत में अपनी कार से करीब 20 लोगों को टक्कर मारी और भाग निकला। आरोपित आजाद नगर से आकाशवाणी केंद्र, पानी की टंकी होते हुए रानीपुरा तक लोगों को घायल करता रहा। हादसे में कई लोग घायल हुए हैं। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है। कुछ लोगों को गंभीर चोटे भी आई हैं। देर रात इंदौर, देवास और शाजापुर पुलिस को अलर्ट किया गया। फिलहाल आजाद नगर थाना पुलिस (At present, Azad Nagar Police Station) मामले की जांच कर रही है।



बताया जा रहा है कि भाजपा नेत्री फिरदौस पटेल का बेटा फैजान मंगलवार रात करीब 11 बजे नशे की हालत में अपनी कार क्रमांक एमपी 09 सीई 6481 से गणेश चौक पहुंचा। यहां उसने मोहम्मद अलमास पुत्र मुमताज के दोनों पैर पर कार चढ़ा दी। फिर आटो रिक्शा को टक्कर मारते हुए हुसैनी चौक की तरफ चला गया। रास्ते में उसने शोएब पुत्र नूर मोहम्मद व अहमद नूर सहित 8 लोगों को चपेट में लिया। आरोपित इतने नशे में था कि जो भी सामने आया उसे टक्कर मारते हुए निकल गया। हुसैनी चौक पर टक्कर मारने के बाद वह मदीना नगर की तरफ आया और तीन राहगीरों को टक्कर मारी। यहां से एसपी के बंगले की तरफ गया और स्कूटर सवार दंपती को टक्कर मार दी। यहां से आरोपित रानीपुरा की तरफ गया है। सूचना मिलते ही एसपी आशुतोष बागरी, सीएसपी निहित उपाध्याय व टीआइ मनीष डाबर ने फैजान की घेराबंदी करवाई।

एसपी (पूर्वी) आशुतोष बागरी के मुताबिक फैजान नाइट्रावेट का नशा करता है। वह कोतवाली थाना क्षेत्र के बदमाश साजिद चंदनवाला का भानजा है। साइबर एक्सपर्ट की मदद से मोबाइल की लोकेशन निकाली तो घर की मिली। पुलिस ने फैजान के घर छापा मारा, लेकिन ताला लगा हुआ था। पुलिस के मुताबिक फैजान द्वारा घटना करने के बाद संभवत: घर से भागे हैं। उसके दोस्तों के घर पर ताला लगा हुआ मिला। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मानव वध का केस दर्ज तलाश कर रही है।

Share:

Next Post

मुख्‍यमंत्री Jaganmohan Reddy ने किया टॉलीवुड सिनेमा के लिए राहत पैकेज का ऐलान

Wed Apr 7 , 2021
अमरावती। कोरोना वायरस(Corona Virus) की दूसरी लहर ने देश के कई राज्यों की चिंता को बढ़ा दिया है। कोरोना महामारी में अन्य काम-धंधों की तरह फिल्म इंडस्ट्री को भी कई तरह की आर्थिक दिक्कतों को सामना करना पड़ रहा है। इन सबके बीच आंध्रप्रदेश सरकार (Government of Andhra Pradesh) के मुख्यमंत्री वाईएस जगनमोहन रेड्डी (Chief […]