व्‍यापार

RBI: महंगाई के बजाय वृद्धि पर जोर, केंद्रीय बैंक रोक सकता है दर बढ़ाने की रफ्तार

नई दिल्ली। महंगाई के मोर्च पर राहत के बाद सरकार कीमतों को नियंत्रित करने के बजाय अब आर्थिक वृद्धि दर पर ध्यान केंद्रित कर सकती है। ऐसे में आरबीआई भी 6 से 8 फरवरी के बीच होने वाली मौद्रिक नीति समिति की बैठक में नीतिगत दरों को बढ़ाने की रफ्तार रोक सकता है। इससे विकास दर गति बढ़ाने में मदद मिलेगी।

अधिकारियों ने कहा, वैश्विक मंदी की आशंका से आर्थिक सुधारों को नुकसान पहुंचने की आशंका है। ऐसे में और सहायता देने की जरूरत को लेकर सरकार में चिंता बढ़ रही है। इसके अलावा, एमपीसी के 6 सदस्यों में दो भी वृद्धि दर के समर्थन के पक्ष में हैं। आरबीआई इस साल मई से रेपो दर में 2.25 फीसदी की बढ़ोतरी कर चुका है।


विकास दर को लेकर बढ़ने लगी चिंता
एक अधिकारी ने कहा, सरकार ने महंगाई के खिलाफ अपनी लड़ाई में आरबीआई का समर्थन किया है। कच्चे तेल सहित अन्य वस्तुओं की कीमतों को कम करने के लिए भी कई उपाय किए हैं। हालांकि, अब विकास दर को लेकर चिंता बढ़ने लगी है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण भी कह चुकी हैं कि हम आम लोगों की खातिर महंगाई को और नीचे लाएंगे। सरकार जरूरी वस्तुओं की कीमतों की स्थिति पर लगातार नजर रख रही है।

Share:

Next Post

Vivo लेकर आ रहा धमाकेदार फीचर्स वाला स्मार्टफोन, तगड़ी बैटरी के साथ मिलेगा शानदार कैमरा

Sat Dec 17 , 2022
नई दिल्‍ली। टेक कंपनी Vivo जल्‍द ही धमाकेदार फीचर्स वाला स्मार्टफोन लेकर आ रहा है. आपको बता दें कि कंपनी 22 दिसंबर को Vivo S16 Series को लॉन्च करने वाली है. सीरीज में 3 मॉडल्स पेश होंगे, जिसमें S16e, S16 और S16 Pro शामिल है. यह तीनों फोन 22 दिसंबर को पेश हो जाएंगे. सीरीज […]