बड़ी खबर व्‍यापार

RBI ने इस बैंक पर ठोका ₹1.4 करोड़ का जुर्माना, शेयर धड़ाम, निवेशक निराश

नई दिल्‍ली (New Delhi)। भारतीय रिजर्व बैंक (reserve Bank of India) ने बुधवार को कहा कि उसने कुछ नियामकीय (Regulatory)मानदंडों का पालन नहीं करने को लेकर बैंक ऑफ इंडिया (Bank of India)पर 1.4 करोड़ रुपये का जुर्माना(Fine) लगाया है। गुरुवार बैंक के शेयरों का भाव 8.52 प्रतिशत की गिरावट के बाद 128.25 रुपये के लेवल पर आ गया था। आज भी निवेशकों की निगाह कंपनी के प्रदर्शन पर रहेगी।

इस बैंक पर भी लगा जुर्माना

रिजर्व बैंक ने कुछ निर्देशों का अनुपालन नहीं करने के लिए निजी क्षेत्र के बंधन बैंक पर भी 29.55 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। बैंक ऑफ इंडिया पर जुर्माना ‘जमा पर ब्याज दर’, ‘बैंकों में ग्राहक सेवा’, ‘कर्ज पर ब्याज दर’ और क्रेडिट सूचना कंपनी नियम, 2006 के प्रावधानों के उल्लंघन से संबंधित रिजर्व बैंक के निर्देशों का पालन नहीं करने के लिए लगाया गया है। कल कंपनी के शेयरों का भाव 5.48 प्रतिशत की गिरावट के साथ 178.35 रुपये पर आकर बंद हुआ। जोकि 52 वीक लो लेवल के 175.30 रुपये के बेहद करीब है।


इस बीच, रिजर्व बैंक ने यह भी कहा कि इंडोस्टार कैपिटल फाइनेंस लिमिटेड पर ‘एनबीएफसी (रिजर्व बैंक) दिशा-निर्देश, 2016 में धोखाधड़ी की निगरानी’ और केवाईसी निर्देशों के कुछ प्रावधानों का अनुपालन नहीं करने पर 13.60 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है। रिजर्व बैंक ने कहा कि सभी मामलों में, नियामक अनुपालन में कमियों के लिए जुर्माना लगाया गया है। इसका उद्देश्य संस्थाओं द्वारा अपने ग्राहकों के साथ किए गए किसी भी लेनदेन या समझौते की वैधता को प्रभावित करना नहीं है।

Share:

Next Post

जालंधर से पंजाब के पूर्व CM चरणजीत सिंह चन्नी को मिल सकता है टिकट, सिद्धू नहीं लड़ेंगे चुनाव

Thu Mar 14 , 2024
नई दिल्‍ली (New Delhi) । पंजाब कांग्रेस (Punjab Congress) के पूर्व अध्यक्ष और पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) ने लोकसभा चुनाव लड़ने से इनकार किया है. नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा है कि वो इस बार लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे. सूत्रों के मुताबिक उन्होंने इस बारे में पार्टी आलाकमान को बता दिया […]