आचंलिक

डबल डेकर का 180 किमी प्रति घंटा से आरडीएसओ ने कोटा मंडल में किया ट्रायल

महिदपुर रोड। नागदा-कोटा-सवाई माधोपुर सेक्शन में अनुसंधान अभिकल्प मानक संगठन लखनऊ की टीम ने कोटा मंडल के सुपरवाइजर टीम के सहयोग से 16 जुलाई शनिवार को अधिकतम गति 180 किमी प्रति घंटा का ट्रायल किया गया। यह ट्रायल आर.डी.एस.ओ. लखनऊ के डिप्टी निर्देशक, टेस्टिंग सुसरण त्रीरू के निर्देशन में किया गया। आर.डी.एस.ओ लखनऊ की टीम 6 जुलाई से डबल डेकर कोच की ट्रायल कोटा मंडल में कर रही है। 110 किलोमीटर प्रति घंटा से प्रत्येक राउंड में 10 किलोमीटर प्रति घंटा स्पीड बढ़ाकर अधिकतम 180 किलोमीटर प्रति घंटा तक ट्रायल की गई।



शनिवार 16 जुलाई को दोपहर 2:17 बजे से 2:36 बजे तक विक्रमगढ़-आलोट से रोहल खुर्द स्टेशनों के मध्य एल.एच.बी. आसिलोग्राफ कार के साथ डबल डेकर कोच का लोडेड सीरीज के लिये 180 किमी प्रति घंटा की अधिकतम गति का ट्रायल सफल रहा। इस ट्रायल में डब्ल्यू.ए.पी. 5 लोको संख्या 35006 गाजियाबाद का उपयोग किया गया, जिसका संचालन हाई स्पीड ट्रेंड लोको पायलट रामसिंह बी. और को -पायलट बी. के. सैनी कोटा द्वारा किया गया। इसमें यात्रियों के वजन के बराबर लोड कर ट्रायल किया गया। इससे पूर्व जून माह से लगातार गति परीक्षण किया जा रहा है। यह ट्रायल सेक्शन में हाई स्पीड ट्रेन चलाने के उद्देश्य से किया जा रहा है। इस ट्रायल में लोको निरीक्षक पदम सिंह, ट्रैफिक निरीक्षक मोहनलाल मीणा, शामगढ़ एवं और पीडब्लूआई पी. के. शर्मा कोटा ने अनुसंधान अभिकल्प मानक संगठन लखनऊ की टीम को सहयोग किया।

Share:

Next Post

क्राइम ब्रांच उज्जैन ने नागदा में ड्रग्स माफिया को पकड़ा

Sun Jul 17 , 2022
नागदा। क्राइम ब्रांच उज्जैन की टीम ने दबिश देकर नागदा थाना क्षेत्र में चल रहे स्मैक के अवैध कारोबार के अड्डे से एक युवक को धर दबोचा। पकड़े गए युवक को क्राइम ब्रांच ने मंडी पुलिस को सौंपा। पुलिस अब युवक के माध्यम से पूरे नेटवर्क का पता लगाने की कोशिश कर रही हैं। क्राइम […]