आचंलिक

संभाग स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता में रीवा विजेता एवं सीधी उपविजेता

  • पुरस्कार वितरण कर खिलाडिय़ों का उत्साहवर्धन किया: सीएसपी शिवाली चतुर्वेदी

रीवा। मध्यप्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग द्वारा निर्देशित संभाग स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता के तीसरे दिन दो मैच खेले गये। सीधी ने टॉस जीता और रीवा को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। रीवा की पूरी टीम 15 ओवर 68 बनाकर ऑलआऊट हो गई। सीधी की टीम 12 ओवर में 5 विकेट खोकर मैच जीत लिया। समापन कार्यक्रम की मुख्य अतिथि नवागत सी.एस.पी. शिवाली चतुर्वेदी रही वहीं विशिष्ट अतिथि विश्वविद्यालय थाना प्रभारी विद्यावारिधि तिवारी रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता, प्रो. सुनील तिवारी और प्रो. महेश चन्द्र श्रीवास्तव रहे।


नवागत सी.एस.पी. शिवाली चतुर्वेदी ने महिला खिलाडिय़ों का उत्साहवर्धन किया महिला सशक्तीकरण प्रत्यक्ष प्रमाण बताते हुए अपने उतकृश्ट प्रदर्शन में निरंतरता लाते हुए विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व करते हुए राष्ट्रीय और अन्तर्राष्ट्रीय स्तर में उत्कृष्ट प्रदर्षन के लिए प्रेरित किया। उन्होने विश्वविद्यालय स्टेडियम के लिए ऐतिहासिक दिन बताते हुए रीवा के इसी स्टेडियम के अन्तराष्ट्रीय स्तर पर में डेब्यू करने वाले कुलदीप सेन को शुभकामनाएं दी। प्रतियोगिता के पुरुस्कार विवतरण में बेस्ट प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट, अन्यना सिंह, बेस्ट बैटर साक्षी तिवारी, बेस्ट बाललर पार्वती लुनिया, वितेजा टीम रीवा और उपविजेता सीधी को कप देकर पुरुस्कृत किया। कार्यक्रम उपास्थित रहे एवं विभिन्न महाविद्यालय के खिलाड़ी, बी.पी.ई.एस., के छात्र उपास्थित रहे।

Share:

Next Post

लक्ष्य निर्धारित कर जीवन में आगे बढ़े - श्री चतुर्वेदी

Mon Dec 5 , 2022
कमला सागर स्कूल में विज्ञान प्रदर्शनी एवं आनंद मेले का हुआ आयोजन नलखेड़ा। जीवन में यदि सफलता हासिल करना है तो लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढऩा होगा। प्रयास एवं सफलता के बीच एक बड़ी खाई मेहनत की है, यदि आपने पूरी मेहनत से कार्य किया है तो आपको सफलता अवश्य ही मिलेगी। स्थानीय कमला सागर […]