टेक्‍नोलॉजी

भारत में लॉन्च हुई Realme 11 Pro सीरीज, 200MP कैमरे के साथ मिलेंगे जबरदस्त फीचर्स

नई दिल्ली (New Delhi)। लंबे समय के इंतजार के बाद आखिरकार स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Realme ने अपनी नई नंबर सीरीज Realme 11 ProSeries को भारत में लॉन्च कर दिया है। इस सीरीज के तहत Realme 11 Pro और Realme 11 Pro+ को लॉन्च किया गया है। इसे पिछले महीने चीन (China) में लॉन्च किया गया था। दोनों स्मार्टफोन भारत में एस्ट्रल ब्लैक, सनराइज बेज और ओएसिस ग्रीन कलर में पेश किए गए हैं, जिनमें से आखिरी दो में वेगन लेदर फिनिश है। रियलमी 11 प्रो प्लस को 32MP सेल्फी कैमरा और एमोलेड डिस्प्ले से लैस किया गया है। स्मार्टफोन में डॉल्बी एटमॉस के साथ इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर और स्टीरियो स्पीकर भी हैं।


Realme 11 Pro Series की कीमत
भारत में रियलमी 11 प्रो प्लस के 8/256 जीबी वेरियंट की कीमत 27,999 रुपये और 12/256 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 29,999 रुपये रखी गई है। रियलमी 11 प्रो प्लस की ओपन सेल 15 जून और दोपहर 12 बजे रियलमी स्टोर और फ्लिपकार्ट से शुरू होगी।

वहीं रियलमी 11 प्रो के 8/128GB स्टोरेज की कीमत 23,999 रुपये, 8/256GB स्टोरेज की कीमत 24,999 रुपये और टॉप-एंड 12/256GB स्टोरेज वेरियंट की कीमत 27,999 रुपये है। रियलमी 11 प्रो की ओपन सेल 16 जून दोपहर 12 बजे से शुरू होगी।

Realme 11 Pro Series की स्पेसिफिकेशन
रियलमी 11 प्रो और रियलमी 11 प्रो प्लस एक जैसे स्पेसिफिकेशन के साथ आते हैं, लेकिन बैटरी और कैमरे के मामले में फोन में थोड़ा अंतर देखने मिलता है। रियलमी 11 प्रो और रियलमी 11 प्रो प्लस में 6.7 इंच फुलएचडी+ कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले मिलता है, जो 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ आता है। दोनों फोन के साथ मीडियाटेक डायमेंसिटी 7050 प्रोसेसर और एंड्रॉयड 13 आधारित रियलमी यूआई 4.0 का सपोर्ट दिया गया है। स्मार्टफोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर, डॉल्बी एटमॉस और स्टीरियो स्पीकर भी हैं।

फोन के कैमरा सेटअप की बात करें तो प्रो प्लस के साथ ट्रिपल और प्रो के साथ डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। Realme 11 Pro Plus में 200 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा, 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड और 2 मेगापिक्सल मैक्रो सेंसर मिलता है। जबकि प्रो मॉडल में अल्ट्रा वाइड सेंसर नहीं मिलता है। इसके साथ 100 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर मिलता है। रियलमी 11 प्रो प्लस के साथ 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा और रियलमी 11 प्रो के साथ 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलता है।

रियलमी 11 प्रो सीरीज की बैटरी क्षमता की बात करें तो दोनों फोन के साथ 5,000mAh की बैटरी मिलती है। रियलमी 11 प्रो प्लस के साथ 100W चार्जिंग और रियलमी 11 प्रो के साथ 67 वाट फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है।

Share:

Next Post

नाबालिग बच्चों को धर्मांतरण के बाद दुबई ले जाने वाला था मास्टरमाइंड बद्दो

Thu Jun 8 , 2023
गाजियाबाद । गाजियाबाद में (In Gaziabad) धर्मांतरण के बाद (After Conversion) मास्टरमाइंड बद्दो (Mastermind Baddo) नाबालिग बच्चों (Minor Children) को दुबई (Dubai) ले जाने वाला था (Was about to Take) । इसके लिए उसने उन्हें वहां रहने खाने पीने और घूमने का ऑफर दिया था। पुलिस को बच्चों की ग्रुप चैटिंग में यह बात पता […]