टेक्‍नोलॉजी

5000mAh की दमदार बैटरी के साथ भारत में लॉन्‍च हुआ Realme C11 2021 फोन, जानें कीमत

स्‍मार्टफोन निर्माता कंपनी Realme ने अपने लेटेस्‍ट Realme C11 (2021) भारत में लॉन्च कर दिया गया है। इससे पहले पिछले महीने Realme C11 (2021) को रूस और फिलीपींस में लॉन्च किया गया था। Realme C11 (2021) पिछले साल लॉन्च हुए Realme C11 का अपग्रेडेड वर्जन है। इसके अलावा यह रियलमी का पहला फोन है जिसमें मीडियाटेक या क्वॉलकॉम का नहीं बल्कि Unisoc का प्रोसेसर दिया गया है। Realme C11 (2021) डिजाइन के मामले में काफी हद तक Realme C20 जैसा है।

Realme C11 (2021) की कीमत
Realme C11 (2021) कूल ब्लू और कूल ग्रे कलर में मिलेगा। इसकी कीमत 6,999 रुपये है लेकिन लॉन्चिंग  ऑफर के तहत इसे फिलहाल 6,799 रुपये में खरीदा जा सकता है।



Realme C11 (2021) फोन फीचर्स
Realme C11 (2021) में एंड्रॉयड 11 आधारित Realme UI 2.0 है। इसके अलावा इसमें 6.5 इंच की एचडी प्लस डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 720×1600 पिक्सल है। डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 60Hz है। फोन में Unisoc SC9863 प्रोसेसर दिया गया है। इसके अलावा इसमें 2 जीबी रैम और 32 जीबी की स्टोरेज दी गई है जिसे मेमोरी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है।

Realme C11 (2021) का कैमरा
इसमें कैमरा सेटअप Realme C20 जैसा ही। Realme C11 (2021) में 8 मेगापिक्सल का सिंगल रियर कैमरा है। वहीं सेल्फी के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

Realme C11 (2021) की बैटरी
फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है जिसे लेकर 48 घंटे के स्टैंडबाय का दावा है। इसके साथ 10W की चार्जिंग का भी सपोर्ट है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें GPS, माइक्रो यूएसबी पोर्ट, USB OTG, 4G, ब्लूटूथ और वाई-फाई का सपोर्ट है।

Share:

Next Post

Vaccine लगवाने से फट गई नसें, शरीर के अंदर से निकलने लगा खून

Sun Jun 27 , 2021
लंदन. कोरोना महामारी (Corona Virus) की वजह से बीते डेढ़-दो सालों से दुनिया को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा है. कई देशों में इतनी मौतें हुई कि लाशों के ढेर बन गए. इसके बाद कई देशों ने वायरस से लड़ने के लिए वैक्सीन तैयार की. हालांकि, इन वैक्सीन्स (Vaccine) को कई ट्रायल के बाद […]