टेक्‍नोलॉजी

Realme ने लॉन्‍च किया अपना नया स्‍मार्टफोन, 50MP कैमरे के साथ मिलेंगे शानदार फीचर्स

नई दिल्‍ली। स्‍मार्टफोन निर्माता कंपनी Realme ने आज अपना नया स्‍मार्टफोन Realme 10S को लॉन्‍च कर दिया है। आपको जानकारी के लिए बात दें कि कंपनी ने फिलहाल इसे चीन में पेश किया है। कंपनी द्वारा जारी किए गए टीजर से कंफर्म हुआ था कि यह फोन आज दस्तक देने वाला है। Realme 10S बजट स्मार्टफोन है और इसने कंपनी की किफायती सीरीज के तहत एंट्री ली है। आपको बता दें कि कंपनी ने Realme 10 Pro Plus 5G, Realme 10 Pro 5G, Realme 10 5G और Realme 10 4G को कई मार्केट में उतारा है। हालांकि भारत में सिर्फ प्रो मॉडल ही उपलब्ध हैं। ऐसे में यह उम्मीद है कि Realme 10S भारत में भी आ सकता है। मगर कंपनी ने भारत में आने के लिए अभी तक कुछ भी कंफर्म नहीं किया है। आइए रियलमी 10एस के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस से लेकर कीमत आदि के बारे में जानते हैं।


Realme 10S के अनुमानित स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स
स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स की बात की जाए तो Realme 10S में 6.6 इंच की IPS LCD डिस्प्ले है, जिसका रेजोल्यूशन फुल एचडी+ 1080 x 2408 पिक्सल, 20.5:9 आस्पेक्ट रेशियो, 401 पीपीआई पिक्सल डेंसिटी, 180Hz टच सैंपलिंग रेट, 400 निट्स तक पीक ब्राइटनेस, 90.4 प्रतिशत स्क्रीन टू बॉडी रेशियो है। फोन की राइट साइड में फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। प्रोसेसर के लिए इसमें ऑक्टा-कोर Dimensity 810 दिया गया है।

कैमरा की बात की जाए तो इस स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल का पहला कैमरा और 2 मेगापिक्सल का दूसरा कैमरा दिया गया है। वहीं इसके फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। डाइमेंशन की बात करें तो रियलमी के फोन की लंबाई 164.4mm, चौड़ाई 75.1mm, मोटाई 8.1mm और वजन 191 ग्राम है। बैटरी की बात करें तो इस फोन में 5000mAh की बैटरी है जो कि 33W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती। स्टोरेज की बात करें तो इसमें 8GB तक RAM और 128 GB/256GB इंटरनल स्टोरेज है। यह Android 12 पर बेस्ड Realme UI 3.0 पर काम करता है। कनेक्टिविटी को देखते हुए इस फोन में ड्यूल सिम सपोर्ट, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.2, जीपीएस, यूएसबी-सी पोर्ट और 3.5mm ऑडियो जैक दिया गया है।

Share:

Next Post

गुजरात के चुनावी नतीजों में छुपा है जातीय समीकरण, KHAM से भी आगे रहा BJP का PAKK फार्मूला

Fri Dec 16 , 2022
नई दिल्‍ली । हालिया गुजरात चुनाव-2022 (Gujarat Election-2022) के नतीजों (results) के आधार पर तीन मुख्य पार्टियों के उम्मीदवारों और विधायकों (candidates and MLA) की जातीय संरचना का विश्लेषण करने से पता चलता है कि इस चुनाव में सभी पार्टियां एक जैसी रहीं, जबकि अतीत में ऐसा कभी नहीं रहा है। तीनों मुख्य पार्टियों- भारतीय […]