टेक्‍नोलॉजी

50MP कैमरा और 5,000mAh बैटरी के साथ आ रहा Realme का सस्ता फोन

मुंबई। Realme भारत में अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रही है. यह हैंडसेट 14 दिसंबर को लॉन्च होगा और इस हैंडसेट का नाम Realme C67 5G होगा. यह एक किफायती 5G फोन होगा. यह फोन 15 हजार रुपये से कम कीमत में दस्तक दे सकता है. कंपनी ने X (पूर्व नाम Twitter) पर ऑफिशियल अकाउंट Realme India से एक पोस्ट किया है और लॉन्चिंग डेट कंफर्म की है.


दरअसल, रियलमी की ऑफिशियल वेबसाइट पर एक टीजर पोस्टर सामने आया है, जिसमें लॉन्च डेट के साथ फोन को दिखाया है. इस फोन का नाम Realme C67 5G होगा. यह फोन C सीरीज का हिस्सा है, जो एक अफोर्डेबल फोन की सीरीज है. कंपनी इस सीरीज में कई हैंडसेट को लॉन्च कर चुकी है. दरअसल, ऑफिशियल टीज़र से पता चलता है कि रियलमी का यह अपकमिंग फोन फ्लैट स्क्रीन के साथ आएगा.

Realme C सीरीज में कई किफायती फोन

Realme C सीरीज के तहत कई किफायती स्मार्टफोन लॉन्च कर चुकी है. दरअसल, इस साल कंपनी ने Realme C53 को भारत में लॉन्च किया था, जिसमें कई अच्छे और दमदार फीचर्स का यूज़ किया है. 8999 रुपये की शुरुआती कीमत में आने वाला यह फोन 108MP कैमरे के साथ आता है. कंपनी का दावा है कि यह 108MP कैमरे के साथ आने वाला भारत का सबसे सस्ता स्मार्टफोन है.

Share:

Next Post

वाराणसी सामूहिक सुसाइड केस में आया नया मोड़, कर्ज की मजबूरी के कारण उठाया कदम

Sat Dec 9 , 2023
वाराणसी। शहर की एक धर्मशाला में आंध्र प्रदेश (Aandhra pradesh) के एक ही परिवार के 4 सदस्यों ने फांसी लगाकर सामूहिक खुदकुशी (Mass Suicide) की थी. पुलिस को मौके से मृतकों का एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें खुदकुशी की हैरान कर देने वाली वजह सामने आई है. परिवार के चारों लोगों ने सुसाइड आर्थिक […]