टेक्‍नोलॉजी

48 घंटे की बैटरी लाइफ के साथ भारत में लॉन्‍च हुआ Realme का नया फोन, जानें अन्‍य खूबियां

लंबे समय के इंतजार के बाद आखिरकार टेक कंपनी Realme ने अपने नए Realme C25Y फोन को भारत में आज लॉन्च कर दिया गया है। यह नया Realme फोन C सीरीज़ का पहला मॉडल है, जो कि 50 मेगापिक्सल कैमरा के साथ आया है। रियलमी सी25वाई फोन Realme C25 के अपग्रेड के तौर पर आया है और इसमें वाटरड्रॉप-स्टाइल नॉच मौजूद है। इस स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर Unisoc प्रोसेसर मौजूद है। कुल मिलाकर रियलमी सी25वाई स्मार्टफोन Redmi 10 Prime को टक्कर देगा, जिसे Xiaomi ने इस महीने की शुरुआत में भारत में लॉन्च किया है। रेडमी 10 प्राइम फोन क्वाड रियर कैमरा सेटअप से लैस है, जिसका प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल का है। साथ ही इसमें फुल-एचडी+ डिस्प्ले और मीडियाटेक हीलियो जी88 प्रोसेसर दिया गया है। इसकी कीमत 12,499 रुपये है।

Realme C25Y price फोन की कीमत व उपलब्‍धता
Realme C25Y की कीमत भारत में 10,999 रुपये से शुरू होती है, जो कि फोन के 4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत है। फोन के 4 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 11,999 रुपये है। दोनों ही मॉडल्स ग्लैशियर ब्लू और मैटल ग्रे कलर ऑप्शन में आता है और इसकी प्री-बुकिंग 20 सितंबर सोमवार से दोपहर 12 बजे से शुरू होगी। रियलमी सी25वाई फोन की सेल Flipkart, Realme.com और अन्य रीटे स्टोर्स पर 27 सितंबर से शुरू होगी।

Realme C25Y स्‍मार्टफोन फीचर्स
Realme C25Y फोन Android 11 पर काम करता है। फोन में 6.5 इंच एचडी+ (720×1,600 पिक्सल) डिस्प्ले दिया गया है, जिसके साथ 20:9 आस्पेक्ट रेशियो और 420 निट्स अधिकतम ब्राइटनेस मौजूद है। इसके अलावा, Realme C25Y फोन ऑक्टा-कोर Unisoc T610 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 4GB तक LPDDR4x रैम मौजूद है।

कैमरा फीचर्स
फोटोग्राफी के लिए Realme C25Y फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा मौजूद है। इसके साथ 2 मेगापिक्सल का मोनोक्रोम सेंसर और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर शामिल है। रियर कैमरा एआई ब्यूटी, एचडीआर मोड, पैनोरमिक व्यू, पोर्ट्रेट, टाइमलैप्स, एक्सपर्ट और प्रीलोडेड फिल्टर को सपोर्ट करता है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रेंट कैमरा f/2.0 aperture के साथ दिया गया है।


फोन में 128 जीबी तक की स्टोरेज मौजूद है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। कनेक्टिविटी विकल्पों में 4जी एलटीई, Wi-Fi 802.11 b/g/n, ब्लूटूथ वी5, जीपीएस/ ए-जीपीएस, इन्फ्रारेड (आईआर) ब्लास्टर, माइक्रो-यूएसबी और 3.5mm हेडफोन जैक शामिल हैं। सेंसर में एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर, मैग्नेटोमीटर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर शामिल हैं। फोन में रियर माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी मौजूद है।

फोन में 5,000 एमएएच की बैटरी दी गई है, जिसके साथ 18 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। कंपनी का दावा है कि फोन की बैटरी 48 घंटे तक का स्टैंडबाय टाइम प्रदान करती है। फोन का डायमेंशन 164.5×76.0x9.1mm और 200 ग्राम है।

Share:

Next Post

Xiaomi 11T सीरीज के दो दमदार फोन हुए लॉन्‍च, 108MP कैमरा के साथ मिलेंगे ये खास फीचर्स

Thu Sep 16 , 2021
टेक कंपनी ने Xiaomi ने अपनी नई Xiaomi 11T सीरीज के तहत तीन फोन लॉन्‍च से पर्दा उठा लिया है । कंपनी ने Xiaomi 11T और Xiaomi 11T Pro स्मार्टफोन को Xiaomi के ग्लोबल इवेंट में लॉन्च कर दिया गया है। यह दोनों ही नए फोन होल-पंच डिस्प्ले डिज़ाइन के साथ आते हैं और इनमें […]