बड़ी खबर

मणिपुर में विद्रोही समूह ने शांति समझौते पर किए हस्‍ताक्षर, अमित शाह ने कहा- मोदी सरकार के अथक प्रयासों ने…

नई दिल्‍ली: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) ने ट्वीट कर बताया कि ‘पूर्वोत्तर में स्थायी शांति स्थापित करने के लिए मोदी सरकार के अथक प्रयासों ने एक नया अध्याय जोड़ा है क्योंकि यूनाइटेड नेशनल लिबरेशन फ्रंट (United National Liberation Front) ने आज एक शांति समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं. मणिपुर का सबसे पुराना घाटी स्थित सशस्त्र समूह यूएनएलएफ हिंसा (armed group unlf violence) को त्यागने और मुख्यधारा में शामिल होने के लिए सहमत हो गया है. एक ऐतिहासिक मील का पत्थर हासिल हुआ.

उन्‍होंने कहा कि मैं लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं में उनका स्वागत करता हूं और शांति और प्रगति के पथ पर उनकी यात्रा के लिए शुभकामनाएं देता हूं. गृह मंत्री अमित शाह ने एक अन्‍य पोस्‍ट में कहा कि ‘भारत सरकार और मणिपुर सरकार की ओर से यूएनएलएफ के साथ आज हस्ताक्षरित शांति समझौता छह दशक लंबे सशस्त्र आंदोलन के अंत का प्रतीक है.


गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सर्वसमावेशी विकास के दृष्टिकोण को साकार करने और पूर्वोत्तर भारत में युवाओं को बेहतर भविष्य प्रदान करने की दिशा में एक ऐतिहासिक उपलब्धि है.’ इससे पहले मणिपुर के मुख्यमंत्री बीरेन सिंह ने उम्मीद जताई थी कि एक बड़े विद्रोही संगठन के साथ शांति समझौते पर हस्ताक्षर हो सकते हैं.

मणिपुर में केंद्र सरकार ने इससे पहले पीपुल्स लिबरेशन आर्मी समेत 9 चरमपंथी मेइती संगठनों पर पाबंदी लगा दी थी. इनमें से ज्यादातर मणिपुर में सक्रिय हैं. गृह मंत्रालय द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, जिन समूहों को पांच साल के लिए प्रतिबंधित किया गया, उनमें पीपुल्स लिबरेशन आर्मी, जिसे आम तौर पर पीएलए के नाम से जाना जाता है, और इसकी राजनीतिक शाखा, रिवॉल्यूशनरी पीपुल्स फ्रंट (आरपीएफ), यूनाइटेड नेशनल लिबरेशन फ्रंट (यूएनएलएफ) और इसकी सशस्त्र शाखा मणिपुर पीपुल्स आर्मी (एमपीए) शामिल हैं.

Share:

Next Post

12 से 30 चक्र में होगी छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव की मतगणना

Wed Nov 29 , 2023
रायपुर । छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव (Chhattisgadh Assembly Elections) की 3 दिसंबर को होने वाली मतगणना (Counting of Votes) 12 से 30 चक्र में (In 12 to 30 Rounds) होगी (Will Take Place) । यहां की 90 विधानसभा सीटों की मतगणना सभी 33 जिला मुख्यालयों में होगी और इसकी तैयारी पूरी हो चुकी है। मुख्य निर्वाचन […]