देश

जब इंदिरा गांधी की जनसभा में बागी नेता असली शेर लेकर पहुंच गया, दिलचस्प किस्सा

नई दिल्‍ली (New Delhi)। वर्ष 1974 में इंदिरा गांधी (Indira Gandhi)की एक जनसभा(public meeting) में उस समय भगदड़ मच गई थी, जब कांग्रेस (Congress)के एक बागी नेता बिहारी सिंह बागी (rebel leader bihari singh rebel)भारी भीड़(huge crowd) के दौरान शेर लेकर पहुंच गए। बिहारी सिंह बागी कांग्रेस से टिकट नहीं मिलने पर नाराज थे। उन्होंने इंदिरा गांधी को जनसभा संबोधित नहीं करने की चेतावनी दी थी। उनके इस हरकत से इंदिरा गांधी को जनसभा बीच में ही छोड़कर जाना पड़ा था।

दादरी ब्लॉक के गांव रूपवास निवासी चौधरी बिहारी सिंह बागी इंदिरा गांधी के करीबी माने जाते थे। वर्ष 1974 में वह दादरी विधानसभा से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ना चाहते थे। इंदिरा गांधी चौधरी चरण सिंह के समकक्ष एक किसान नेता को खड़ा करना चाहती थीं। उन्होंने रामचंद्र विकल को चुनावी मैदान में उतारा। रामच्रद विकल उस समय बागपत से सांसद थे। इंदिरा गांधी की रामचन्द्र विकल के समर्थन में दादरी में जनसभा होनी थी।


वहीं, टिकट ना मिलने से नाराज बिहारी सिंह बागी कांग्रेस से बगावत कर निर्दलीय प्रत्याशी के रुप में मैदान में उतर गए थे। उन्हें शेर चुनाव चिन्ह आवंटित हुआ था। उन्होंने इंदिरा गांधी से कहा कि वह दादरी में चुनावी जनसभा को संबोधित करने के लिए ना आएं। इसके बावजूद इंदिरा गांधी जनसभा को संबोधित करने के फैसले पर अड़ी रहीं।

जनसभा से एक दिन पहले बिहारी सिंह बागी गाजियाबाद में लगे सर्कस से एक शेर 500 रुपये देकर किराये पर लेकर आ गये। एक अहाते में उन्होंने रात भर शेर को पिंजरे को ढक कर रखा। अगले दिन जब इंदिरा गांधी रैली स्थल पर पहुंचीं तो वह भी शेर के पिंजरे को लेकर वहां पर पहुंच गए।

असली शेर को देखकर वहां पर अफवाह फैल गई कि बिहारी सिंह शेर को पिंजरे से खुला छोड़ने वाले हैं। इसके बाद वहां पर भगदड़ मच गई और रैली स्थल पर जुटी भीड़ भाग गई। भीड़ के हटने पर इंदिरा गांधी भी पांच मिनट में ही सभा को छोड़कर चली गईं।

न जीते न जीतने दिया

इस चुनाव में बिहारी सिंह बागी भले ही चुनाव नहीं जीत सके, लेकिन उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी रामचंद्र बिकल को भी नहीं जीतने दिया। यहां से देवटा गांव के तेज सिंह भाटी ने एनसीओ के टिकट पर जीत दर्ज कराई थी। इस चुनाव में जीत दर्ज कराने वाले तेज सिंह भाटी को 22489 वोट मिले थे, जबकि दूसरे नंबर पर रहे रामचन्द्र विकल को 18144 और बिहारी सिंह को 6526 वोट मिले थे।

Share:

Next Post

जेल गए केजरीवाल अब मुश्किलों में फंसे, 17 साल पुराने केस की वजह से झटका

Fri Apr 12 , 2024
नई दिल्‍ली (New Delhi)। नोएडा (Noida)में दर्ज एक मुकदमे के आधार पर दिल्ली के मुख्यमंत्री(Delhi’s chief minister) अरविंद केजरीवाल के निजी सचिव बिभव कुमार (Private Secretary Bibhav Kumar)की सेवा समाप्त (Service Over)कर दी गई है। बर्खास्तगी आदेश में लिखा गया है कि वर्ष 2007 में नोएडा विकास प्राधिकरण में तैनात महेश पाल ने बिभव समेत […]