इंदौर न्यूज़ (Indore News)

इंदौर में 250 से ज्यादा स्कूलों की मान्यता निरस्त

इंदौर। जिला शिक्षा विभाग (District Education Department) ने जिले के 250 से ज्यादा स्कूलों की मान्यता खारिज कर दी है। जिला शिक्षा अधिकारी मंगलेश व्यास ने बताया कि हमने जांच करवाई तो ये स्कूल शिक्षा विभाग के नाम्र्स पूरे नहीं कर पाए रहे थे, जिसके कारण इनकी मान्यता निरस्त कर दी।


कई स्कूलों में पर्याप्त टीचर नहीं मिले तो कई स्कूलों में बच्चों की सुविधाओं की दृष्टि से पर्याप्त व्यवस्था नहीं मिली, इसलिए इनकी मान्यता निरस्त कर दी। अब ये कलेक्टर के समक्ष अपील कर सकते हैं। दूसरी ओर मान्यता बहाल नहीं किए जाने को लेकर एमपी बोर्ड प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। एसो. के गोपाल सोनी ने बताया कि अधिकांश स्कूल कल से खुल रहे हैं, लेकिन मान्यता नहीं होने से स्कूल में पढऩे वाले बच्चों का भविष्य खतरे में पड़ गया है। इससे स्कूल संचालक, स्टाफ व कर्मचारी भी परेशान हो रहे हैं। इसलिए हम चाहते हैं कि जल्द से जल्द मान्यता बहाली की जाए। कक्षा पहली से आठवीं तक के 268 स्कूलों की मान्यता अटकी हुई है। आज से आरटीई के आवेदन की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है, ऐसे में इन स्कूलों का नाम नहीं होने पर स्कूलों के आसपास रहने वाले बच्चों को दूर के स्कूलों में जाना पड़ेगा।

Share:

Next Post

यूनिवर्सिटी में फिर लंबी परीक्षा का दौर आज से शुरू, एक लाख से ज्यादा छात्र होंगे परीक्षा में शामिल

Wed Jun 15 , 2022
एमए अंग्रेजी के 2200 छात्रों की परीक्षा होल्ड पर, बैठक के बाद होगा निर्णय इंदौर। देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी में बीते सत्र की अंतिम परीक्षाओं का दौर आज से शुरू हुआ, जो तकरीबन 2 महीने तक जारी रहेगा, जिसमे पीजी के तकरीबन 20 हजार तो नवीन शिक्षा नीति के तहत यूजी फस्र्ट ईयर की परीक्षा में […]