देश

कहीं आपने भी इस पोलिंग बूथ पर तो नहीं डाला था वोट? कल फिर से होगा पुनर्मतदान, इस कारण रद्द हुई वोटिंग

अजमेर: लोकसभा चुनाव को लेकर भारत में अभी तक दो चरणों में वोटिंग करवाई जा चुकी है. कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान करवाए जा रहे हैं. कोशिश यही है कि कहीं भी किसी तरह की गड़बड़ी ना हो. अभी तक गड़बड़ी की खबर किसी पोलिंग बूथ से सामने नहीं आई थी. हालांकि, अजमेर के एक पोलिंग बूथ पर मतदान कर्मियों द्वारा की गई लापरवाही के कारण अब दो मई को पुनर्मतदान किया जाएगा. नांदसी गांव के पोलिंग बूथ पर कल लोग दुबारा वोट डालेंगे.

नांदसी गांव में 26 अप्रैल को दूसरे चरण के तहत वोट डाले गए थे. मतदान केंद्र संख्या 195 पर हुए मतदान को अब रद्द कर दिया गया है. दो मई को यहां फिर से वोटिंग करवाई जा रही है. ये पोलिंग बूथ मसूदा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आता है. राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के भवन में चुनाव का आयोजन किया गया है. सुबह सात बजे से शाम के पांच बजे तक लोग वोट डाल पाएंगे. इसे लेकर सारी तैयारियां कर ली गई हैं.


भारत निर्वाचन आयोग ने लोकसभा आम चुनाव-2024 के दौरान राजस्थान के अजमेर लोकसभा क्षेत्र में नान्दसी गांव में एक पोलिंग बूथ पर पुनर्मतदान के लिए निर्देश जारी किए हैं. इस लोकसभा क्षेत्र में दूसरे चरण के दौरान 26 अप्रैल को मतदान हुआ था. मतदान के बाद केंद्र के PRO द्वारा 17 A रजिस्टर गुमा दिए जाने के कारण इस पोलिंग बूथ पर फिर से मतदान करवाया जा रहा है. ऐसे में अगर आपने इस पोलिंग बूथ पर वोट डाला था तो कल फिर से जाकर पुनर्मतदान जरूर करें.

मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि मसूदा विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र संख्या 195, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, नान्दसी के कमरा संख्या 1 में स्थित बूथ पर दोबारा मतदान गुरुवार 2 मई को सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक किया जाएगा. प्रवीण गुप्ता ने कहा कि निर्वाचन विभाग ने आयोग के निर्देशानुसार पुनर्मतदान की सभी तैयारियां कर ली है. इस मतदान बूथ पर मतदान दल के PRO द्वारा 17A फॉर्म जमा नहीं करवाया गया जिसमें बाद में बताया गया कि वो गुम हो गया है. मामले में अजमेर रिटर्निंग अधिकारी द्वारा मतदान दल पर कार्रवाई की जा चुकी है. आपको बता दें कि इस मतदान केंद्र पर चुनाव आयोग द्वारा लाइव वेबकास्टिंग भी करवाई गई थी.

Share:

Next Post

सलमान खान के घर फायरिंग केस में बड़ा ट्विस्ट, अब पुलिस को सता रहा यह बड़ा डर

Wed May 1 , 2024
मुंबई: बॉलीवुड एक्टर सलमान खान के घर हुई फायरिंग मामले में पुलिस को शक है कि क्या लॉरेंस बिश्नोई गिरोह को भारत से बाहर देश विरोधी तत्वों से तो मदद नहीं मिल रही? दरअसल, अभिनेता सलमान खान के घर के बाहर हुई गोलीबारी की घटना की जांच कर रही मुंबई पुलिस यह भी पता लगाने […]