उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News)

नए साल में महाकाल में रिकार्ड आय हुई

  • भीड़ ने पुलिस प्रशासन की महाशिवरात्रि को लेकर बढ़ा दी चिंता

उज्जैन। नए साल के शुरूआती दो दिन महाकाल लोक और महाकाल मंदिर में खूब भीड़ उमड़ी। इससे मंदिर समिति के खजाने में रिकार्ड आय हुई, लेकिन भीड़ ने आने वाले महाशिवरात्रि पर्व को लेकर पुलिस प्रशासन की चिंता बढ़ा दी। हालाँकि कल शाम से महाकाल में दर्शनार्थियों की संख्या कम होने लगी थी। मंदिर समिति से मिली जानकारी के अनुसार नववर्ष में महाकाल दर्शन के लिए 5 लाख से अधिक श्रद्धालु आए। पहले दिन 70 क्ंिवटल लड्डु प्रसाद बिका। इससे 23 लाख की आय हुई। वहीं इस दिन 250 रुपए के शीर्घ दर्शन पास से भी हजारों श्रद्धालुओं ने दर्शन किए और समिति को 16 लाख की आय हुई। इसके अलावा महाकाल को पौने दो लाख का दान और रजत मुकुट भी श्रद्धालुओं ने भेंट किया। नए साल के पहले दिन ही मंदिर समिति को श्रद्धालुओं से 39 लाख रुपए की आय हुई।


हालाँकि नववर्ष के पहले दिन दोपहर बाद जब भीड़ बढ़ी तो 250 रुपए के टिकिट बंद कर दिए गए थे। इसी तरह महाकाल लोक में भी उमड़ती भीड़ को देख व्यवस्था में जुटे अधिकारियों को जब लगा कि वे इसे संभाल नहीं पाएँगे तो शाम 6 बजते ही महाकाल लोक में प्रवेश और लाईटें बंद कर दी थी। महाकाल लोक देखने आए लोगों को भी यहाँ लगे बैरिकेट्स से महाकाल दर्शन के लिए भेजा जाने लगा था। पुलिस तथा प्रशासनिक सूत्रों का कहना है कि नए साल की महाकाल लोक और महाकार में भीड़ से बड़े अधिकारी अनुमान लगा रहे हैं कि महाशिवरात्रि पर्व पर भी ऐसी ही भीड़ उमड़ेगी। इसकी व्यवस्था और नियंत्रण को लेकर अभी से विचार-विमर्श शुरू हो गया है। हालाँकि आज सुबह भी महाकाल में दो दिन के मुकाबले भीड़ कम नजर आई। कई जगह जाम लगने के बाद परेशानी आ रही है।

Share:

Next Post

केडी गेट से इमली चौक चौराहे तक कुल बँटेंगे 443 नोटिस, तैयार हुए

Tue Jan 3 , 2023
चौड़ीकरण का विरोध भी करेंगे लोग-71 प्रभावित होने वालों को नोटिस दिए 7 दिन में जितना निर्माण टूटना है उसे खाली करने के लिए नोटिस में निर्देश उज्जैन। विरोध के बीच आखिरकार केडी गेट चौराहे से लेकर इमली तिराहे तक के चौड़ीकरण के नोटिस बांटने का काम नगर निगम ने शुरू कर दिया है। कल […]