देश व्‍यापार

रिकॉर्ड ITR हुए फाइल, 6 करोड़ के पार हुआ आकंड़ा, पिछली बार से कही ज्यादा है आंकड़ा

नई दिल्ली। वित्त वर्ष 2022-23 के लिए रविवार शाम तक छह करोड़ से अधिक आयकर रिटर्न (आईटीआर) दाखिल किए जा चुके हैं. यह संख्या पिछले साल 31 जुलाई तक दाखिल किए गए आईटीआर के आंकड़े को पार कर गई है. वेतनभोगी वर्ग और ऐसे लोग जिन्हें अपने खातों का ऑडिट कराने की जरूरत नहीं है, उनके लिए आईटीआर दाखिल करने की अंतिम तिथि 31 जुलाई यानी आज है।


आयकर विभाग ने ट्वीट किया, “30 जुलाई को शाम साढ़े छह बजे तक छह करोड़ से अधिक आयकर रिटर्न दाखिल किए जा चुके थे, जिसमें से 26.76 लाख आईटीआर रविवार को दाखिल किए गए.” विभाग ने कहा कि आईटीआर दाखिल करने के लिए फोन, लाइव चैट और सोशल मीडिया के जरिए करदाताओं की लगातार मदद की जा रही है.

Share:

Next Post

पश्चिम बंगाल में बम को गेंद समझ खेलने लगा बच्चा, विस्फोट से हुआ घायल, अब बयानबाजी शुरू

Mon Jul 31 , 2023
कोलकाता (Kolkata)। पश्चिम बंगाल (West Bengal) के उत्तर 24 परगना जिले में रविवार को एक देशी बम विस्फोट में नौ वर्षीय बच्चा घायल हो गया। इस घटना के बाद राज्य में हिंसा को लेकर एक बार फिर बयानबाजी शुरु हो गई है। विपक्षी भाजपा (BJP) और सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (TMC) ने एक-दूसरे पर विस्फोटक जमा […]