उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News)

संपत्ति कर की वसूली पिछड़ी क्योंकि निगम का पोर्टल ही कल तक बंद पड़ा था, बमुश्किल हुआ चालू

  • 30 करोड़ से निगम का लक्ष्य पिछड़ा, सिर्फ 12 सेवाएं ही शुरू हो पाईं

उज्जैन। नगर निगम का कामकाज पिछले कई दिनों से ठप पड़ा था। हाल ही में दो- चार दिनों से पोर्टल चालू होने पर बमुश्किल दस से बारह सेवाएं शुरू हो पाई हैं, लेकिन फिर भी सम्पत्तिकर और जलकर की राशि अभी भी पोर्टल के बंद होने के चलते जमा नहीं हो पाई है। हालांकि जन्म-मृत्यु पंजीयन प्रमाण पत्र और विवाह पंजीयन से लेकर नक्शा स्वीकृति के कार्य ऑनलाइन शुरू हो गए हैं।


नगर निगम का पोर्टल ई-नगरपालिका भोपाल के माध्यम से संचालित होता है। पिछले कई दिनों से पोर्टल के बंद होने के कारण निगम का कामकाज ठप हो गया था, जिसके चलते 31 दिसंबर को भी बकायादारों से राशि जमा नहीं कराई जा सकी। वहीं 1 जनवरी 2024 से सम्पत्तिकर और जलकर के बकायादारों पर लगाए जाने वाले सरचार्ज को लेकर भी असमंजस की स्थिति बनी हुई है। झोनों पर लोग कर जमा करने पहुंचे तो पुराने रसीद कट्टों के आधार पर रसीदेें बनाकर दी गईं। नक्शा शाखा का काम भी अटक गया था। कई नक्शे पेंडिंग हो गए थे। नगर निगम के अपर आयुक्त अभिलाष मिश्रा के मुातबिक पिछले तीन-चार दिनों से ई-पोर्टल पर कुछ सेवाएं शुरू हुई हैं। इनमें जन्म-मृत्यु पंजीयन प्रमाण पत्र, विवाह पंजीयन, ऑनलाइन नक्शा स्वीकृति से लेकर कुछ अन्य मामलों के कार्य हो रहे हैं, लेकिन राजस्व विभाग का कामकाज पोर्टल के नहीं चलने के कारण अभी भी बंद पड़ा है, जिसके कारण सम्पत्तिकर और जलकर की बकाया राशि के साथ-साथ मार्केट विभाग द्वारा जारी किए जाने वाले लाइसेंसों का मामला अटका पड़ा है। ई-नगरपालिका भोपाल के अधिकारियोंं से चर्चा हुई थी तो उन्होंने दो-चार दिनों में पोर्टल के पूरी तरह शुरू होने की बात फिर दोहराई है।

Share:

Next Post

इंदौर शहर में भारत एवं अफगानिस्तान के मध्य आयोजित होने वाले टी-20 क्रिकेट मैच के दौरान इस प्रकार रहेगी यातायात व्यवस्था

Sat Jan 13 , 2024
इंदौर: भारत और अफगानिस्तान (India and Afghanistan) के बीच 14 जनवरी को होने वाला टी-21 मैच इंदौर शहर (Indore City) के होलकर स्टेडियम (Holkar Stadium) में खेला जाएगा। सीरीज का पहला मैच गुरुवार को मोहाली में खेला गया था। भारत ने इसमें छह विकेट से अफगानिस्तान को हराया था। अफगानिस्तान के साथ टी-21 सीरीज के […]