बड़ी खबर मध्‍यप्रदेश

MP में बारिश को लेकर रेड अलर्ट, जानिए कौन से जिलों में है भारी बारिश की संभावना

नई दिल्ली। देश में इस समय मानसून अपने पूरे जोर पर है। मौसम विभाग के मुताबिक अगले 24 घंटों के दौरान मध्य प्रदेश के पश्चिमी हिस्सों और पूर्वी राजस्थान में मध्यम से भारी बारिश के साथ बहुत भारी बारिश हो सकती है। वहीं मौसम विभाग ने दिल्ली के मौसम के बारे में भी बताया है। उधर तटीय कर्नाटक, कोंकण और गोवा, महाराष्ट्र और हिमाचल में भी हल्की से मध्यम बारिश संभव है।


मध्य प्रदेश के इन जिलों में बारिश को लेकर रेड अलर्ट
मध्य प्रदेश के भोपाल और आसपास के क्षेत्रों में भी बारिश से नदी-नाले उफान पर हैं। वहीं भोपाल, उज्जैन, जबलपुर, रतलाम, नीमच और मंदसौर समेत 39 जिलों में बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया गया है। इंदौर, ग्वालियर, धार और खरगोन समेत 12 जिलों में भी मध्यम बारिश की संभावना जताई गई।

Share:

Next Post

पाकिस्तान में हिंदू व्यक्ति को घेरकर मारने की थी तैयारी, ईशनिंदा का आरोप लगाकर घर के बाहर जुटी भीड़

Mon Aug 22 , 2022
इस्लामाबाद। पाकिस्तान में एक हिंदू सफाईकर्मी पर तथाकथित ईशनिंदा का आरोप लगाकर उसे घेरकर मारने की तैयारी थी। अशोक कुमार के रूप में पहचाने जाने वाले हिंदू व्यक्ति को पकड़ने के लिए एक अपार्टमेंट की इमारत के आसपास सैकड़ों की संख्या में भीड़ इकट्ठा हो गई थी। सभी अशोक को नीचे उतरने के लिए कह […]