भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

कृषि भूमि पर लाल, पीले झंडे गाड़ काट दिए प्लाट और बेच डालें

  • वार्ड क्रमांक 3 ग्राम जमुनियाशीर में भूमाफिया का खेल

संतनगर। प्रदेश में एक तरफ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भू माफियाओं के खिलाफ अभियान चलाए हुए हैं वहीं दूसरी तरफ भोपाल के वार्ड क्रमांक 3 के ग्राम जमुनिया सिर में भू माफिया ने कृषि जमीन पर शाम हाईलाइट सिटी के नाम से कॉलोनी बनाकर प्लाट काट-काट कर 200 लोगों को बेच डालें। यह सब जिला प्रशासन के भ्रष्ट अधिकारियों की मिलीभगत से होता नजर आ रहा है। जमीन का डायवर्सन नहीं हुआ ना ही नजूल से एनओसी ली। टाउन एंड कंट्री प्लानिंग की कोई भी परमिशन नहीं और बगैर लाइसेंस कॉलोनी बनाकर प्लाट काट- काट कर 500 से 550 रुपए प्रति वर्ग फुट के हिसाब से भोले- भाले लोगों को यह कहकर बेच डालें आप यहां पर अपना सपनों का घर बनाकर रह सकते हो नगर निगम आप को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाएगा। कॉलोनी में बिजली सीवेज सड़क पीने का पानी सुविधा तक नहीं। जंगल में मंगल का सपना देखकर जन्म गरीब लोगों ने प्लाट लिए हैं अब यह लोग इस दुविधा में हैं कि जंगल में मकान कैसे बनाए? उधर प्लाट बेचने वाले भूमाफिया के लोग तो करोड़ों रुपए कमा कर सत्तारूढ़ दल के नेताओं का दामन थाम कर खुद को सुरक्षित महसूस कर रहे हैं?

प्रशासन की मिलीभगत से हुआ है यह सब
जमुनिया सिर में नजूल एवं नगर निगम प्रशासन भ्रष्ट अधिकारियों की मिलीभगत से भू माफिया ने इस तरह अवैध कॉलोनी काटकर गरीब भोले भाले लोगों को ठगा है अब मुख्यमंत्री को चाहिए इस मामले की जांच करवाएं और दोषियों को दंडित करें।
अशोक मारण, पूर्व पार्षद वार्ड क्रमांक 3

बेचारे गरीब तो लुट गए
भोपाल के वार्ड क्रमांक 3 में खुलेआम कृषि भूमि पर प्लाट काट काट कर भू माफिया विस्तारा और नजूल विभाग के अधिकारी आंख मूंदकर कैसे बैठे रहे। इससे साफ जा रहे थे यह सब मिलीभगत से हुआ है।
तुलसी जोतवाणी, सचिव जिला कांग्रेस भोपाल

परमिशन तो नहीं है पर रजिस्ट्री हो रही हैं
श्याम हाईलाइट सिटी में टाउन एंड कंट्री प्लानिंग की कोई परमिशन नहीं है और ना ही नजूल की एनओसी है हां प्लाट खरीदने वालों की रजिस्ट्री हो जा रही है।
राज सिंघानिया, ब्रोकर श्याम हाइलाइट्स सिटी

Share:

Next Post

ट्रंप ने मानी हार, कहा- रिजल्ट से खुश नहीं हूं लेकिन 20 जनवरी को छोड़ दूंगा पद

Thu Jan 7 , 2021
वाशिंगटन। अमेरिकी कांग्रेस द्वारा जो बाइडन (Joe Biden) के प्रेजिडेंट इलेक्ट चुने जाने पर संवैधानिक मुहर लगने के बाद डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने एक बयान जारी कर अपनी हार स्वीकार कर ली है। ट्रंप ने बयान जारी कर कहा कि ये उनके एतिहासिक और पहले राष्ट्रपति कार्यकाल का अंत है। मैं चुनाव के इन […]