देश राजनीति

लाल किले पर हुई हिंसा निंदनीय, होनी चाहिए निष्पक्ष जांच : हुड्डा

रोहतक। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा ने 26 जनवरी को ट्रैक्टर परेड के दौरान लाल किले पर हुई हिंसा की कई शब्दों में निंदा करते हुए इस हिंसा की निष्पक्ष जांच की मांग की है। उन्होंने कहा कि जांच में पता लगना चाहिए कि वो कौन लोग थे जो अनुशासित और शांतिपूर्ण आंदोलन को खऱाब करने की मंशा से लाल क़िले पर पहुंचे।

हुड्डा ने कहा कि लाखों की तादाद में किसान ट्रैक्टर परेड का हिस्सा बनने दिल्ली पहुंचे थे। इतनी बड़ी तादाद के बावजूद एक जगह को छोडक़र कहीं से किसी तरह के टकराव, अनुशासनहीनता या किसी तरह की अवांछित गतिविधि की ख़बर नहीं आई।


पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने एक बार फिर सरकार से किसानों की मांगे मानने की अपील की है। उन्होंने कहा कि कठोर परिस्थितियों का सामना करते हुए किसान लगातार आंदोलन कर रहे हैं। सरकार को संवेदनशील रुख़ अपनाते हुए जल्द उनकी मांगे माननी चाहिए, ताकि किसान अपने घर वापस जा सकें। साथ ही उन्होंने कहा कि वो पहले दिन से किसानों की मांगों का समर्थन कर रहे हैं और आगे भी करते रहेंगे।

इनेलो नेता अभय चौटाला द्वारा दिए गए इस्तीफे को लेकर भी पूर्व सीएम हुड्डा ने प्रतिक्रिया दी और कहा कि अभय चौटाला के इस्तीफ़े से किसानों को नहीं बल्कि सरकार को फ़ायदा होगा। क्योंकि हम विधानसभा में सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने जा रहे हैं। अभय चौटाला के इस्तीफे से विपक्ष का एक वोट कम हो गया है। सरकार बचाने के लिए अब गठबंधन को अब 46 की बजाय 45 वोटों की ज़रूरत होगी। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

सपा सरकार के कराये विकास कार्यों की नकल भी नहीं कर सकती प्रदेश सरकार : अखिलेश

Fri Jan 29 , 2021
लखनऊ। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा है कि भाजपा जनता को सताने में रुचि रखती है। उसने अन्याय और अत्याचार की पराकाष्ठा कर दी है। जो विकास कार्य समाजवादी सरकार ने किए भाजपा उनकी नकल भी नहीं कर सकती है। जनता सब देख रही है। उसको बस सन् 2022 […]