देश राजनीति

शुभेंदु अधिकारी ने लगाया पाकिस्तान मुर्दाबाद का नारा, कहा-स्वतंत्रता दिवस पर सभी को करना चाहिए गीता का पाठ

कोलकाता। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर विधानसभा में विपक्ष के नेता (Leader of the Opposition in the Assembly) विधायक शुभेन्दु अधिकारी (MLA Shubhendu Adhikari) ने कांथि बस स्टैंड क्षेत्र में आयोजित एक समारोह में ध्वजारोहण किया है। स्वतंत्रता सेनानियों के चित्र पर माल्यार्पण किया। इसके साथ ही उन्होंने ‘भारतवर्ष जिंदाबाद’ के साथ ‘पाकिस्तान मुर्दाबाद’ (‘Pakistan Murdabad’) के नारा लगाया। उन्होंने स्वतंत्रता दिवस के दिन सभी को गीता का पाठ करने को कहा।


इस अवसर पर बोलते हुए स्वामी विवेकानंद ने शिकागो धर्मसभा का भी उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि जिस तरह स्वामी विवेकानंद शिकागो धर्मसभा में गए और भारत के सनातन धर्म का प्रचार किया, वैसे ही हमारे माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संयुक्त राष्ट्र में जाकर देश का नाम गौरवान्वित किया। इसके साथ ही शुभेन्दु ने सलाह दी कि भारत के सभी लोगों को स्वतंत्रता दिवस के इस शुभ दिन पर गीता का पाठ करना चाहिए। भारत के सनातन धर्म के बारे में जानें। भारत की जय हो।

हालांकि, राष्ट्रवाद और सनातन धर्म का जिक्र करने और पाकिस्तान मुर्दाबाद और सभी को गीता पढ़ने की सलाह को लेकर राजनीतिक उथल-पुथल तब मच गई है।

मत्स्य मंत्री और तृणमूल कांग्रेस विधायक अखिल गिरि ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस सबके लिए है। किसी राजनीतिक नेता के लिए इस तरह की टिप्पणी करना न केवल अशोभनीय है, बल्कि मूर्खतापूर्ण भी है। वे मूर्ख ना होते तो इस तरह से बात नहीं करते। इस तरह के नारे कोई नहीं देता।

इसी बीच भाजपा नेतृत्व ने इस पर पलट वार किया है। कांथी सांगठनिक जिला भाजपा अध्यक्ष अनूप चक्रवर्ती ने कहा कि शुभेन्दु अधिकारी ने जो कहा है वह उनकी निजी राय है। लेकिन इसमें कुछ भी गलत नहीं है। अधिक शालीनता बनाए रखने में ही भारत-पाकिस्तान को विभाजित किया गया है। वे बस बैठे हैं और हमला कर रहे हैं। शुभेन्दु ने जो कहा, उसमें मुझे कुछ भी गलत नहीं लगता। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

बुझो तो जाने — आज की पहेली

Mon Aug 16 , 2021
16 अगस्त 2021 1. आप हमेशा उसमें से एक बनाते हैं लेकिन हमेशा उसमें से एक से अधिक को पीछे छोड़ देते हैं इतना अधिक आप करते हैं उतना ही अधिक पीछे छोड़ देते हैं बताओ कौन है उत्तर…..कदम 2. पानी में खुश रहता हर दम धीमी जिसकी चाल खतरा पा सिमट जाए झट बन […]