इंदौर न्यूज़ (Indore News)

आकाश को लेकर बोले-जिसने चलना सीख लिया, उसे भाजपा दौड़ा देती है

  • स्वयं का उदाहरण देते हुए कहा कि मैंने पार्षद का चुनाव लड़ा और पार्टी ने मुझे इतनी बड़ी जवाबदारी दे दी

इंदौर (Indore)। एक नंबर विधानसभा से टिकट होने के बाद जब विजयवर्गीय से पूछा गया कि पार्टी आकाश को टिकट देगी? तो उनका कहना था कि जिसने राजनीति में चलना सीख लिया, उसको ये पार्टी दौड़ा देती है। उन्होंने कहा कि मैं अपना खुद का उदाहरण देता हूं। मैंने पार्षद से अपना सफर शुरू किया था और पार्टी ने मुझे यहां तक पहुंचा दिया। यह सब तय होता है कि आप परिवार में अपना कितना समय देते हो। फ्रेंड सर्कल में कितने काम आते हो और पार्टी के आदेश का कितना पालन करते हो। जब आकाश विजयवर्गीय को तीन नंबर से टिकट मिलने पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि मुझे भी लग रहा था कि आकाश और मुझे एक साथ टिकट दिया गया तो मैं क्यों लड़ूं?

उसकी एक अलग राजनीतिक छवि है, पर पार्टी का आदेश तो आदेश होता है। उन्होंने टीनू जैन को लेकर कहा कि ये भी एक नंबर में दावेदार था, लेकिन मैंने तीन दिन पहले ही उससे कह दिया था कि मैं असमंजस में हूं कि क्या करूं? उन्होंने कहा कि जिसने इस पार्टी में चलना सीख लिया, उसे पार्टी किसी भी दिशा में दौड़ा देती है। आकाश का भी अपना राजनीतिक भविष्य है और पार्टी जो आदेश देगी वह वो करेंगे। उन्होंने अपने ऊपर हनुमानजी की विशेष कृपा की बात भी कही।

Share:

Next Post

Pitru Paksha Shradh : पितृपक्ष 2023 कब से शुरू हो रहे ? जानिए श्राद्ध की तिथियां

Tue Sep 26 , 2023
उज्‍जैन (Ujjain)। हिंदू धर्म में पितृपक्ष (Pitru Paksha Shradh  2023) का विशेष महत्व है। पितरों की शांति व तृप्ति के लिए पितृ पक्ष मनाया जाता है। इस साल पितृ पक्ष की शुरुआत 29 सितंबर से होने जा रही है जो कि 14 अक्टूबर तक चलेगा। शास्त्रों अनुसार श्राद्ध पक्ष भाद्रमास की पूर्णिमा से आरंभ होकर […]