• img-fluid

    27 साल के ठेके पर देंगे रीजनल पार्क, 25 करोड़ से अधिक खर्च होंगे

  • July 28, 2021

    निगम के लिए सफेद हाथी साबित हो रहा है पार्क… 7 एकड़ पर एम्युजमेंट पार्क भी ठेकेदार फर्म करेगी विकसित
    इंदौर। नगर निगम ने जिस तरह मेघदूत गार्डन का कबाड़ा किया, उसी तरह पिपल्यापाला स्थित रीजनल पार्क को भी चौपट कर डाला है। इतने वर्षों से निगम रीजनल पार्क को ना तो खुद ठीक तरीके से चला पाया और ना ही ठेके पर दिया जा सका। कोरोना के चलते रीजनल पार्क और भी उजाड़ हो गया। वहीं अब निगम पिछले दिनों आए तीनों टेंडरों पर विचार करेगा। लगभग 27 साल के ठेके पर रीजनल पार्क को लेेने का प्रस्ताव निजी फर्मों ने सौंपा है। वहीं 7 एकड़ जमीन को एम्युजमेंट पार्क के लिए खाली पड़ी है उसे भी विकसित किया जाएगा, जिस पर 30 करोड़ का खर्चा होना बताया गया।


    पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप यानी पीपीपी मॉडल पर रीजनल पार्क का नवीनीकरण और एम्युजमेंट पार्क को विकसित किए जाने के लिए निगम ने जो टेंडर बुलवाए थे उनका परीक्षण करने के लिए निगमायुक्त प्रतिभा पाल ने एक कमेटी का गठन किया है, जिसमें अपर आयुक्त वित्त वीरभद्र शर्मा, अभय राजनगांवकर, अधीक्षण यंत्री जनकार्य अशोक राठौर, लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन यंत्री और प्राधिकरण के अनिल जोशी को इस कमेटी में शामिल किया है। यह कमेटी प्राप्त टेंडरों का परीक्षण कर आवश्यक कार्रवाई पूर्ण करवाने के पश्चात प्रस्तावित अनुबंध सहित जानकारी प्रस्तुत करेगी। दरअसल कुछ महीने पूर्व निगम ने रीजनल पार्क को ठेके पर देने की प्रक्रिया शुरू की थी और तीन फर्मों ने इसमें रुचि दिखाई। मगर कोरोना और लॉकडाउन के चलते इन टेंडरों पर निर्णय नहीं हो पाया। उल्लेखनीय है कि 50 करोड़ रुपए की राशि इंदौर विकास प्राधिकरण ने रीजनल पार्क पर खर्च की और इसे इंदौर ही नहीं, बल्कि प्रदेश का सबसे खूबसूरत पार्क बनाया और यहां का फूड कोड भी कबाड़ हो गया। रीजनल पार्क के प्रभारी अधिकारी देवानंद पाटील के मुताबिक अभी सालाना खर्चा लगभग ढाई से तीन करोड़ रुपए होता है और आय सवा डेढ़ करोड़ तक ही है।

    Share:

    भाजपा में एक महामंत्री अब अल्पसंख्यक कोटे से

    Wed Jul 28 , 2021
    महामंत्री के दो नामों पर बनी सहमति, तीसरा नाम अभी तक सामने नहीं इंदौर। भाजपा (BJP) की नगर (Nagar) और जिला कार्यकारिणी घोषित होना है, लेकिन पिछले दो महीने से नेता आज-कल में कार्यकारिणी घोषित करने की बात कर रहे हैं। इस बार कार्यकारिणी में पहली बार अल्पसंख्यक कोटे से एक महामंत्री (Minister) का पद […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved