भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

न्यायालयों में 16 अगस्त से ही शुरू होगा नियमित कामकाज

  • चालू सप्ताह में न्यायालयों में 11 अगस्त से अवकाश चल रहा है

भोपाल। जिला कोर्ट, हाई कोर्ट सहित सभी न्यायालयों में 16 अगस्त से ही नियमित कामकाज शुरू हो सकेगा। हालांकि शनिवार को न्यायालय खुलेंगे जरूर लेकिन इस दिन राष्ट्रीय लोक अदालत होने से नियमित कामकाज नहीं हो सकेगा। चालू सप्ताह में न्यायालयों में 11 अगस्त से अवकाश चल रहा है। पहले रक्षाबंधन का अवकाश पहले सिर्फ 12 अगस्त को घोषित था लेकिन अधिवक्ताओं की मांग के बाद इसे 11 और 12 अगस्त को कर दिया गया। 13 अगस्त को शनिवार होने से नियमित कामकाज नहीं होगा जबकि 14 को रविवार का अवकाश और 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस है। इसके चलते अब 16 अगस्त से ही न्यायालयों में नियमित सुनवाई शुरू हो सकेगी।
न्यायालयों में वर्तमान में लाखों की संख्या में प्रकरण लंबित हैं। कई बार न्यायालयों के अवकाश कम करने की मांग भी उठी लेकिन कुछ नहीं हुआ। अवकाशों की बढ़ती संख्या के चलते नए अधिवक्ताओं के सामने आर्थिक संकट भी गहराने लगता है। एक अनुमान के मुताबिक अधिवक्ताओं में से आधे से ज्यादा जूनियर के बतौर काम करते हैं। न्यायालयों में लंबे अवकाश इनका आर्थिक गणित गड़बड़ा देते हैं।


कोरोना काल में लंबे समय बंद रहे थे न्यायालय
कोरोना की वजह से लगाए गए लाकडाउन में न्यायालय लंबे समय तक बंद रहे थे। इसके चलते अधिवक्ताओं के सामने गंभीर आर्थिक संकट खड़ा हो गया था। सैंकड़ों की संख्या में आसपास के गांव और छोटे शहरों से अधिवक्ता इंदौर आकर प्रेक्टिस करते हैं। न्यायालयों के लंबे समय तक बंद रहने की वजह से इन अधिवक्ताओं को भोपाल छोड़कर अपने मूल स्थानों पर लौटना पड़ा था। अब जब हालात सामान्य होने पर ये अधिवक्ता लौटने लगे हैं लेकिन न्यायालयों के लंबे अवकाश इन्हें परेशान कर रहे हैं।

Share:

Next Post

सरकारी स्कूलों में 15 अगस्त को मिलेगा विशेष भोज

Sat Aug 13 , 2022
भोपाल। आजादी के 75 साल पूरे होने पर प्रदेश के सभी शासकीय एवं शासन से अनुदान प्राप्त प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं के विद्यार्थियों को विशेष भोज कराया जाएगा। प्रदेश के सभी स्कूलों में बच्चों को विशेष भोज खिलाने के राज्य सरकार ने निर्देश दिए हैं। इसके तहत कहा गया है कि आयोजन में स्कूल की […]