भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

नवरात्रि पर्व पंडाल लगाने की अनुमति से विहिप ने बजाए ढोल

संत नगर। सरकार द्वारा नवरात्र में माता देवी की आराधना हेतु पंडाल लगाने तथा सार्वजनिक स्थलों पर झांकी सजाने की अनुमति देने से हिंदू संगठनों ने हर्ष व्यक्त करते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का आभार व्यक्त किया है। उपनगर में मां जगदंबे की दरबार सजाने वालों ने अब तैयारियां प्रारंभ कर दी हैं तथा मूर्ति का रोने भी मूर्ति निर्माण शुरू कर दिया है।
भाजपा नेता महेश खटवानी ने बयान जारी कर कहा है कि इस निर्णय से माँ दुर्गे के सभी भक्तजनों में खुशी की लहर छा गई है।भाजपा नेताओं ने कहा है कि प्रशासन जो भी गाइडलाइन तय करेगा,सभी झांकियों के सदस्य उस फैसले पर अमल करेंगे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान तथा प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा का आभार प्रकट करने वालों में भाजपा जिला उपाध्यक्ष राम बंसल,मण्डल अध्यक्ष चन्दू भैया,भाजपा नेता सूरज यादव, बबलू चावला, किशन अच्छानी, सुमित आहूजा,उमेश नागर, राजेश पेसवानी, राजेश बेलानी, हर्षित दुबे शामिल हैं। विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल ने चंचल चौराहे पर ढोल बजाकर हर्ष व्यक्त किया इस अवसर पर विशेष रूप से चंद्रप्रकाश सब नानी करण राजोरिया रवि पटेरिया जीतू कटारिया सुनील धानुक भूपेंद्र गुर्जर रूप कुमार सोनी दयाराम मेहर संतोष जेठानी जी संजय पूर्वे जी रवि मेहरा छोटू रैकवार जीतू हैनानी कुलदीप शर्मा लखन विश्वकर्मा सोनू मीणा आदि शामिल थे।

Share:

Next Post

DRDO ने किया हाइपरसोनिक टेक्नोलॉजी का परीक्षण

Mon Sep 7 , 2020
राजनाथसिंह बोले- आत्मनिर्भर भारत का सपना साकार हो रहा नई दिल्ली। रक्षाक्षेत्र में भारतीय वैज्ञानिकों ने आज एक बड़ी कामयाबी हासिल की है। डीआरडीओ ने सफलतापूर्वक एचएसटीडीवी यानी हाइपर टेक्नॉलिटी डेमॉन्सट्रेटर व्हीकल का परीक्षण किया है। इस परीक्षण के साथ ही भारत अमेरिका, रूस और चीन के बाद चौथा ऐसा देश बन गया जिसके पास […]