भोपाल न्यूज़ (Bhopal News) मध्‍यप्रदेश

रेहाना और ख़लीफ़ा के गुरु दिग्विजय सिंह जिन्ना बनना चाहते हैं : रामेश्वर शर्मा

भोपाल। मप्र विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा ने पूर्व सीएम और कांग्रेस राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह के ट्विट पर का पलटवार किया है। उन्होंने दिग्विजय सिंह पर तंज कसते हुए कहा है कि रेहाना और ख़लीफ़ा के गुरु दिग्विजय सिंह जिन्ना बनना चाहते हैं, अयोध्या में श्रीराम मंदिर का निर्माण लाखों कार सेवकों के बलिदान से हो रहा है ।

प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा ने रविवार को मीडिया से बातचीत करते हुए दिग्विजय सिंह पर निशाना साधते हुए कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ-विश्व हिंदू परिषद के धर्म जागरण और साधु संतो के सानिध्य में हो रहा है । जिन साधु संतों ने बलिदान दिया, वह आज श्रीराम मंदिर के पक्ष में है। जिन लोगों ने मंदिर का ताला नहीं खुलने दिया, जिन्होंने श्रीराम मंदिर के भूमि पूजन में अड़ंगे डाले वह बताएं कि श्रीराम मंदिर निर्माण में उनका क्या योगदान है। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी जी और अमित शाह जी श्रीराम भक्त होने के नाते करोड़ों श्रीराम भक्तों की तरह मंदिर निर्माण में जुटे हैं। मंदिर ठाट से बनाएँगे संतो की वाणी के हिसाब से बनाएँगे और श्रीराम का विरोध करने वालों के ख़िलाफ़ लड़ाई भी लड़ेंगे।
गौरतलब है कि पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने रविवार सुबह एक ट्वीट किया था, जिसमें उन्होंने पेट्रोल के दाम और किसान आंदोलन को लेकर कहा था कि बिल्कुल सही कहा। यही मानसिकता से, भाजपा व मोदीशाह भगवान राम व हिंदुत्व को आगे कर जनता को ठग रहे हैं। ना जाने भाजपा को समर्थन देने वालों को और मोदी के अंध भक्तों को कब समझ में आएगा।
Share:

Next Post

फ्लोरिडा : वर्चुअल सुनवाई के दौरान जज से बोला आरोपी- आप बहुत सुंदर हैं, जानें फिर क्या हुआ

Sun Feb 7 , 2021
फ्लोरिडा। फ्लोरिडा के एक व्यक्ति पर चोरी का आरोप लगा है। उसे गुरुवार को जज के सामने पेश किया गया। इस दौरान वह न्यायाधीश के साथ फ्लर्ट करने लगा। आरोपी का नाम डेमेट्रियस लेविस है। वह जूम के जरिए ब्रोवार्ड काउंटी के न्यायाधीश तबीथा ब्लैकमोन के समक्ष वर्चुअल सुनवाई के लिए पेश हुआ। उसपर आरोप […]