इंदौर न्यूज़ (Indore News)

दुर्गा नगर में हुई युवक की मौत के मामले में रिश्तेदार महिला हिरासत में

अवैध संबंध को लेकर भी पुलिस कर रही है जांच, देर रात तक चली पूछताछ
इंदौर।  एरोड्रम थाना क्षेत्र (Aerodrome Police Station Area) के दुर्गा नगर (Durga Nagar) में कल बडऩगर (Badnagar) के एक युवक की चाकू (Knife) लगने से हुई मौत के मामले में पुलिस ( Police) ने उसकी रिश्तेदार महिला को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। महिला को भी घर में हुए विवाद के दौरान चोट आई है।


पुलिस प्रारंभिक जांच (Investigation) में अवैध संबंधों को लेकर भी पड़ताल कर रही है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि बडऩगर के अंकित उर्फ बजरंगी पिता हीरालाल साल्वी की उसके चचेरे भाई पवन की पत्नी से विवाद के बाद चाकू लगने से मौत हो गई थी। उसने महिला पर हमला किया था, लेकिन झूमाझटकी में चाकू उसकी जांघ में लग गया था, जिससे अधिक खून बहने के कारण उसकी मौत हो गई। कल रात एरोड्रम पुलिस ने घटना में घायल मृतक की रिश्तेदार को भी हिरासत में लिया है। सूत्रों का कहना है कि लॉकडाउन के पूर्व भी अंकित दुर्गानगर आया था और तब भी उसने विवाद किया था। जांच अधिकारी नरेन्द्र रघुवंशी का कहना है कि पुलिस कई बिन्दुओं पर जांच कर रही है। हालांकि स्थिति स्पष्ट नहीं हो पाई है। एस.पी. और अन्य अधिकारियों ने भी देर रात तक महिला से पूछताछ की, लेकिन वह मुंह खोलने को तैयार नहीं थी और इधर उधर की बात करती रही। अधिकारियों का कहना है कि जब तक कोई ठोस सबूत हाथ नहीं लग जाते तब तक कुछ कहना जल्दबाजी होगी। पुलिस आज महिला के पति पवन से भी पूछताछ करेगी। हालांकि वह घटना के दौरान मौके पर नहीं था।

Share:

Next Post

कोरोना के साथ इंदौर डेंगू मुक्त भी, निजी अस्पतालों से मांगी जानकारी

Tue May 16 , 2023
इंदौर (Indore)। आज राष्ट्रीय डेंगू दिवस (National Dengue Day) मनाया जा रहा है और गनीमत है कि डेंगू के मरीजों के मिलने का सिलसिला भी बंद हो गया है। यही कारण है कि स्वास्थ्य विभाग ने अभी निजी अस्पतालों को पत्र लिखकर डेंगू मरीजों की जानकारी मांगी है। स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि गत […]