बड़ी खबर व्‍यापार

रिलायंस ने फ्यूचर समूह के साथ 24,713 करोड़ रुपये का सौदा रद्द किया

नई दिल्ली। रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) (Reliance Industries Limited (RIL)) ने फ्यूचर समूह (Future Group) के साथ 24,713 करोड़ रुपये के सौदे (Rs 24,713 crore deal canceled) को रद्द कर दिया है। आरआईएल ने शनिवार को कहा कि फ्यूचर समूह के साथ उसके सौदे को सुरक्षित कर्जदाताओं की बैठक में मंजूरी नहीं मिलने के बाद क्रियान्वित नहीं किया जा सकता है।


आरआईएल ने शेयर बाजारों को दी सूचना में कहा कि फ्यूचर रिटेल लिमिटेड (एफआरएल) के सुरक्षित कर्जदाताओं ने प्रस्तावित योजना के खिलाफ मतदान किया है। ऐसी स्थिति में इस योजना को आगे क्रियान्वित नहीं किया जा सकता है। दरअसल, इस विलय समझौते की घोषणा के बाद से ही दिग्गज ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन इसका विरोध कर रही थी।

उल्लेखनीय है कि रिलायंस समूह की कंपनी रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड (आरआरवीएल) और फ्यूचर समूह ने अगस्त 2020 में 24,713 करोड़ रुपये में इस विलय समझौते की घोषणा की थी। इस समझौते के तहत खुदरा, थोक, लॉजिस्टिक एवं भंडारण खंडों में सक्रिय फ्यूचर समूह की 19 कंपनियों का रिलायंस रिटेल अधिग्रहण करने वाली थी। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

आईसीआईसीआई बैंक का मुनाफा चौथी तिमाही में 7019 करोड़ रुपये रहा

Sun Apr 24 , 2022
-वित्त वर्ष 2021-22 की चौथी तिमाही में बैंक का मुनाफा 59 फीसदी बढ़ा नई दिल्ली। निजी क्षेत्र (Private Sector ) के आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) ने चौथी तिमाही के नतीजे का ऐलान कर दिया है। बैंक को 31 मार्च को समाप्त (जनवरी-मार्च) चौथी तिमाही (fourth quarter) में मुनाफा 59 फीसदी बढ़कर 7,019 करोड़ रुपये (Profit […]