टेक्‍नोलॉजी देश

रिलायंस जियो ने 999 रुपये में लॉन्च किया 4जी फोन

नई दिल्ली (New Delhi)। देश एवं निजी क्षेत्र की सबसे बड़ी दूरसंचार कंपनी (Largest private sector telecom company) रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने 999 रुपये (Rs 999) में अपना 4जी फोन ( launches 4G phone) ‘जियो भारत वी2’ (‘Jio Bharat V2’) लॉन्च किया है। इस फोन को जियो भारत फोन का नाम दिया गया है। रिलायंस जियो के इस फोन का बेसिक फीचर ये है कि इसमें इंटरनेट चलाया जा सकता है।


कंपनी ने सोमवार को जारी एक बयान में कहा कि इस फोन के ग्राहकों को 28 दिन की वैधता वाले प्लान के लिए 123 रुपये चुकाने होंगे। इसके साथ ही ग्राहकों को कंपनी 14 जीबी का 4जी डेटा भी देगी। कंपनी के मुताबिक जियो भारत के पहले 10 लाख फोन के लिए बीटा परीक्षण 7 जुलाई से शुरू होने वाला है। दरअसल कंपनी इस किफायती फोन की मदद से देश के करीब 25 करोड़ 2जी ग्राहकों को अपने साथ जोड़ना चाहती है।

जियो भारत फोन के लॉन्चिंग के इस मौके पर रिलायंस जियो के चेयरमैन आकाश अंबानी ने कहा कि भारत में अब भी 25 करोड़ मोबाइल फोन उपयोगकर्ता 2जी में ‘फंसे’ हुए हैं, जो इंटरनेट की सुविधाओं का लाभ नहीं उठा पा रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रौद्योगिकी अब कुछ चुनिंदा लोगों का ही विशेषाधिकार नहीं रहेगी, नया जियो-भारत फोन उस दिशा में एक और कदम है।

Share:

Next Post

योजनाओं के क्रियान्वयन में रोजगार सहायक-आंगनवाड़ी कर्मियों की महत्वपूर्ण भूमिका : शिवराज

Tue Jul 4 , 2023
– मुख्यमंत्री को रोजगार सहायक-आँगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने अभिनंदन-पत्र भेंट कर व्यक्त किया आभार भोपाल (Bhopal)। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने कहा कि राज्य सरकार (state government) की जन-कल्याणकारी योजनाओं (public welfare schemes) के क्रियान्वयन में रोजगार सहायक (Employment Assistant), आँगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओं (Anganwadi Workers and Helpers) की भूमिका महत्वपूर्ण […]