बड़ी खबर

Weather Updates : दिल्ली-एनसीआर में राहत तो राजस्थान-मध्यप्रदेश में बारिश से आएगी आफत, जानें अपने राज्य का हाल

नई दिल्ली। उत्तर-मध्य भारत के कई हिस्सों में लगातार हो रही है बारिश से जनजीवन अस्तव्यस्त है। बिहार, मध्यप्रदेश, राजस्थान समेत अन्य हिस्सों में बादल जमकर बरस रहे हैं। वहीं, देश की राजधानी दिल्ली-एनसीआर को आज गर्मी से राहत मिलने के आसार है। भारत मौसम विज्ञान विभाग ने शनिवार को अगले कुछ घंटों में दिल्ली और आसपास के इलाकों में गरज के साथ बारिश होने की संभावना है।

बता दें कि शुक्रवार को राष्ट्रीय राजधानी में उमस भरी गर्मी थी। यहां का अधिकतम तापमान 36.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मध्यप्रदेश और राजस्थान में आज भी बारिश होने की आशंका है। मौसम विभाग ने बताया कि  इन दोनों राज्यों में अगले 48 घंटे भारी से भारी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने इन दोनों राज्यों के लिए अलर्ट जारी किया है। लगातार हो रही बारिश से राजस्थान और मध्यप्रदेश में बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं। इसके अलावा कई अन्य राज्यों में भी बारिश की भविष्यवाणी की गई है। 

इन इलाकों में बारिश
भारतीय मौसम विभाग ने बताया कि अगले कुछ घंटों में दिल्ली समेत उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश हो सकती है। आईएमडी ने ट्वीट किया ‘अगले 2 घंटों के दौरान दिल्ली, एनसीआर, हापुड़, अमरोहा, बुलंदशहर, बिलारी, बागपत, चंदौसी (यूपी) और आसपास के इलाकों में हल्की से मध्यम तीव्रता की बारिश होगी।’

मध्यप्रदेश में बारिश से 12 लोगों की मौत, अलर्ट जारी
मध्यप्रदेश में पिछले कुछ दिनों से जारी मूसलाधार बारिश के कारण अभी तक 12 लोगों की मौत हो चुकी है। प्रदेश में सबसे ज्यादा तबाही ग्वालियर और चंबल क्षेत्रों में हुई है। आईएमडी ने मध्य प्रदेश के 17 जिलों में ‘ऑरेंज और ‘येलो अलर्ट के साथ भारी से भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की है। आईएमडी ने प्रदेश के पांच जिलों विदिशा, रायसेन, राजगढ़, गुना और अशोकनगर के अलग-अलग स्थानों पर 204 मिलीमीटर तक बारिश होने का अनुमान जताया है।
राजस्थान में बारिश से बुरा हाल
राजस्थान में भी बारिश से बुरा हाल है।  लगातार बारिश के बाद एक घर की दीवार गिरने से एक बच्ची की मौत हो गई। झालावाड़ के खानपुर, सरोला और असनावर इलाके पिछले छह दिनों से बारिश के कारण पहले से ही बाढ़ जैसी स्थिति का सामना कर रहे है, लेकिन शुक्रवार की सुबह दो बांधों से 1.5 लाख क्यूसेक पानी छोड़े जाने के बाद स्थिति और खराब हो गयी।

Share:

Next Post

UNSC : अफगानिस्तान पर हुई चर्चा, भारत ने दिया पूरे सहयोग का भरोसा, पाकिस्तान हुआ बेनकाब

Sat Aug 7 , 2021
नई दिल्ली। संयुक्त राष्ट्र के लिए भारत के राजदूत टीएस तिरुमूर्ति ने कहा, अफगानिस्तान के पड़ोसी के तौर पर यहां की वर्तमान स्थितियां हमारे लिए गंभीर चिंता का विषय हैं। हिंसा के खत्म होने के कोई आसार नहीं दिख रहे हैं। संयुक्त राष्ट्र की रिपोर्ट साफ करती है कि यहां नागरिकों की मौतें और निशाना […]