बड़ी खबर

10 अप्रैल की 10 बड़ी खबरें

1. Chhattisgarh: दुर्ग में हुए भीषण बस हादसे में गई 15 लोगों की जान, PM मोदी ने जताया दुख

छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में हुए बस हादसे पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने दुख प्रकट किया है और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है। उधर, छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के मुख्यमंत्री विष्णदेव साय (Chief Minister Vishndev Sai) ने हादसे को लेकर अपडेट दिया है कि घायलों के इलाज (treatment of injured) का समुचित प्रबंध (Proper arrangements) किया गया है। इस हादसे में अब तक 15 लोगों की मौत की बात कही जा रही है। हालांकि शुरुआत में आधिकारिक तौर पर 11 लोगों की मृत्यु बताई गई थी। पीएम मोदी ने हादसे को लेकर ट्वीट किया कि छत्तीसगढ़ के दुर्ग में बस दुर्घटना अत्यंत दुखद है। जिन लोगों ने इसमें अपने प्रियजनों को खोया है, उनके प्रति मेरी संवेदनाएं। साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। राज्य सरकार की देखरेख में स्थानीय प्रशासन पीड़ितों की हर संभव मदद करने में लगा हुआ है।

2. ISRO: चंद्रयान-3 की टीम को मिला US के अंतरिक्ष क्षेत्र का शीर्ष पुरस्कार

इसरो (ISRO) की चंद्रयान-3 मिशन टीम (Chandrayaan-3 mission team) को अंतरिक्ष अन्वेषण (space probes .) के लिए 2024 जॉन एल ‘जैक’ स्विगर्ट, जूनियर पुरस्कार (2024 John L. ‘Jack’ Swigert, Jr. Award) मिला है। यह अमेरिका-आधारित स्पेस फाउंडेशन (US-based Space Foundation) का एक शीर्ष पुरस्कार (Top award) है। कोलोराडो स्थित स्पेस फाउंडेशन के वार्षिक अंतरिक्ष संगोष्ठी उद्घाटन समारोह में यह पुरस्कार प्रदान किया गया। ह्यूस्टन में भारत के महावाणिज्य दूत डीसी मंजूनाथ ने इसरो की टीम की ओर से पुरस्कार प्राप्त किया। स्पेस फाउंडेशन अंतरिक्ष पारिस्थितिकी तंत्र के लिए सूचना, शिक्षा और सहयोग प्रदान करता है। उसने घोषणा की थी कि अंतरिक्ष अन्वेषण के लिए चंद्रयान-3 मिशन टीम का चयन किया गया है। स्पेस फाउंडेशन के सीईओ हीथर प्रिंगल ने कहा, अंतरिक्ष में भारत का नेतृत्व दुनिया के लिए एक प्रेरणा है। मिशन की तकनीकी-इंजीनियरिंग उपलब्धियां भी दुनिया को वैश्विक अंतरिक्ष पारिस्थितिकी तंत्र में भारत के निर्विवाद नेतृत्व व सरलता को दिखाती हैं।

3. लोकसभा चुनाव के लिए BJP ने जारी की उम्मीदवारों की एक और लिस्ट, देखें किसे कहां से मिला टिकट

भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) ने लोकसभा चुनाव के लिए एक और लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में नौ उम्मीदवारों के नाम हैं. इनमें उत्तर प्रदेश की सात और पश्चिम बंगाल की आसनसोल और चंडीगढ़ सीट शामिल है. बीजेपी ने चंडीगढ़ से वर्तमान सांसद किरण खेर का टिकट काट दिया है. उनकी जगह संजय टंडन को अपना प्रत्याशी बनाया है. इसके अलावा आसनसोल से शत्रुघ्न सिन्हा के खिलाफ एसएस अहलुवालिया को उतारा गया है. बीजेपी नेता ने पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर के बेटे नीरज शेखर को बलिया से टिकट दिया है. वहीं गाजीपुर से मुख्तार अंसारी के भाई और सपा प्रत्याशी अफजाल अंसारी के सामने पारसनाथ राय को उतारा है. इसके अलावा फूलपुर से प्रवीण पटेल, इलाहाबाद से नीरज त्रिपाठी, मछलीशहर से बीपी सरोज को टिकट दिया गया है. वहीं कौशाम्बी से विनोद सोनकर को चुनावी मैदान में उतारा गया है. भारतीय जनता पार्टी ने मैनपुरी सीट पर समाजवादी पार्टी की डिंपल यादव के सामने जयवीर ठाकुर को टिकट दिया है. वह इस समय यूपी की योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री हैं.


4. ‘कोर्ट से झूठ बोला गया’, SC का बाबा रामदेव के माफीनामे को स्वीकार करने से इनकार, 16 अप्रैल को अगली सुनवाई

दवाओं के भ्रामक विज्ञापन मामले में बाबा रामदेव और आचार्य बालकृष्ण (Baba Ramdev and Acharya Balkrishna) के खिलाफ अवमानना याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार (10 अप्रैल, 2024) को सुनवाई की. सुनवाई के दौरान दोनों ने बिना शर्त माफी मांग ली. हालांकि, अदालत ने बाबा रामदेव की ओर से दिए गए हलफनामे को स्वीकर करने से इनकार कर दिया. सुनवाई के दौरान जस्टिस हिमा कोहली ने कहा, “हलफनामा हमारे सामने आने से पहले मीडिया में प्रकाशित हो गया. इसे प्रचार के लिए दाखिल किया गया या हमारे लिए?” इस मामले में आगे के आदेश के लिए सुप्रीम कोर्ट 16 अप्रैल को सुनवाई करेगा. बताया जा रहा है कि वैसे तो कोर्ट ने बुधवार को माफीनामा ठुकराने की बात कही है, लेकिन यह 16 अप्रैल को ही पता चलेगा कि उसे स्वीकार किया गया है या नहीं. इससे पहले सुनवाई के दौरान रामदेव और बालकृष्ण के वकील मुकुल रोहतगी ने अदालत में कहा, “हमने 6 अप्रैल को ही हलफनामा दाखिल कर दिया था. रजिस्ट्री ने शायद इसे जजों के सामने नहीं रखा.” इसके बाद रोहतगी ने हलफनामे का अंश पढ़कर सुनाया जिसमें बाबा रामदेव और आचार्य बालकृष्ण की ओर से माफी मांगी गई है. जज ने दाखिल हलफनामे पर एतराज जताया. इसमें रामदेव ने देश से बाहर जाने के अपने एक कार्यक्रम की जानकारी दी है. जजों ने इसे देखकर कहा कि इस तरह से सारी प्रक्रिया को हल्के में लिया गया है.

5. हमें राजनीति में शामिल ना करें, केजरीवाल के खिलाफ तीसरी याचिका खारिज; कोर्ट ने 50 हजार का जुर्माना लगाया

आज (10 अप्रैल) को दिल्ली हाईकोर्ट (Delhi High Court) में अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को मुख्यमंत्री पद से हटाने की याचिका पर सुनवाई हुई. याचिकाकर्ता संदीप कुमार के वकील ने कहा कि हम मानते हैं कि पहले की दो याचिकाएं खारिज की जा चुकी है, लेकिन अरविंद केजरीवाल गिरफ्तारी के बाद भी मुख्यमंत्री पद पर बने नहीं रह सकते है. जिस पर कोर्ट ने कहा कि क्या कभी कोर्ट ने किसी मुख्यमंत्री को पद से हटाया है? कोर्ट के सवाल पर याचिकाकर्ता के वकील ने जवाब में कहा कि हां ऐसा हो चुका है. जिस पर कोर्ट ने कहा कि आप वो जजमेंट दिखाइए जिसमें कोर्ट ने किसी मुख्यमंत्री को उसके पद से हटाया हो. याचिका के वकील ने एक पूर्व मामले का हवाला दिया. जिस मामले को जानने के बाद कोर्ट ने कहा कि ये अयोग्यता का मामला है. बता दें कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को मुख्यमंत्री पद से हटाने की मांग को लेकर ये तीसरी याचिका थी और तीनों ही याचिकाएं कोर्ट ने खारिज की.

6. आटा और 500 रुपये का फ्री डाटा… सपा ने घोषणापत्र कर दिया जारी

समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) ने लोकसभा चुनाव-2024 (Lok Sabha Elections-2024) के लिए घोषणापत्र जारी कर दिया है. सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसे जारी किया. पार्टी ने घोषणापत्र को विजन डॉक्यूमेंट नाम दिया है, जिसपर लिखा है हमारा अधिकार. अखिलेश यादव ने कहा कि हम मुफ्त राशन में गरीबों को गेहूं के बदले आटा देंगे और हर परिवार को 500 रुपये का फ्री डाटा देंगे. घोषणापत्र जारी करते हुए अखिलेश ने कहा, हम 2025 तक जाति आधारित जनगणना करवाएंगे. प्राइवेट संस्थानों में भी आरक्षण लागू होगा. सड़कें गड्ढा मुक्त होंगी. उन्होंने कहा, संविधान बचाने और लोकतंत्र का अधिकार, न्याय और समानता का अधिकार, सामाजिक न्याय का अधिकार हमारा ध्येय है. हम समावेशी विकास के साथ-साथ जातीय जनगणना को अपने विजन डॉक्यूमेंट्स में शामिल किए हैं.


7. 2 दर्जन रैलियां, हर दिन 3 हजार किलोमीटर की यात्रा… 9 दिन व्रत में भी जारी रहेगा PM मोदी का कार्यक्रम

चेत्र नवरात्र शुरू (Chetra Navratri begins) होने के बाद भी व्रत रख कर भी प्रधानमंत्री मोदी रैली करेंगे. 73 साल की उम्र के प्रधानमंत्री मोदी हर दिन व्रत में भी 2 से 3 हजार किमी की यात्रा करेंगे, साथ ही व्रत में भी पीएम मोदी के सारे कार्यक्रम पहले जैसे ही चलते रहेंगे. पीएम मोदी नवरात्र के दौरान पूरे नौ दिन अलग-अलग राज्यों में करीब दो दर्जन सभाएं और रोड शो करेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पिछले 45 साल से नवरात्र के पूरे 9 दिन के व्रत रखते हैं. व्रत में भी पीएम मोदी की दिनचर्या सामान्य दिनों की तरह ही होती है. पीएम ने मंगलवार से शुरू हुए चैत्र नवरात्र के नौ दिनों के व्रत के दौरान पूर्व निर्धारित कार्यक्रमों में किसी तरह की ढील नहीं दी है. मंगलवार को नवरात्र व्रत के पहले दिन तीन राज्यों का दौरा कर दो रैलियां और एक रोड शो किया.

8. आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका, मंत्री राजकुमार आनंद ने दिया इस्तीफा

दिल्ली के शराब घोटाले में फंसी आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. अब दिल्ली सरकार में मंत्री राज कुमार आनंद (Raj Kumar Anand, Minister in Delhi Government) ने अपने पद और पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. वह दिल्ली में समाज कल्याण मंत्रालय (Ministry of Social Welfare in Delhi) संभालते थे. हाल ही में राजकुमार आनंद के घर ED की रेड पड़ी थी. राजकुमार आनंद का आम आदमी पार्टी से इस्तीफा (Rajkumar Anand resigns from Aam Aadmi Party) बड़ा झटका माना जा रहा है. वह पटेल नगर से विधायक हैं.इस्तीफे के बाद राजकुमार आनंद ने कहा कि आज बहुत व्यथित हूं, राजनीति बदलेगी तो देश बदलेगा. आम आदमी पार्टी पर बहुत बड़ा आरोप लगा है. इसीलिए मैं इस पार्टी, सरकार और मंत्री पद से इस्तीफा दे रहा हूं. राजकुमार आनंद ने इस्तीफा देने के बाद मीडिया से बातचीत में कहा कि आम आदमी पार्टी भ्रष्टाचार के दलदल में फंसी है. मैं भ्रष्ट लोगों के साथ काम नहीं कर सकता. उन्होंने कहा कि आज मैं जो कुछ भी हूं वो डॉ. अंबेडकर की वजह से हूं. मैं विधायक और मंत्री बना वह सोसायटी को पे बैक करने के लिए बना. जो दलितों की चिंंता करने से पीछे हटे मैं वहां नहींं रह सकता.


9. चुनाव आयोग ने चुनाव चिह्न की सूची में से बुलडोजर हटाया, नई चीजें शामिल

चुनाव आयोग (election Commission) ने इस बार निर्दलीय प्रत्याशियों (independent candidates) को दिए जाने वाले चुनाव चिह्न की सूची में से बुलडोजर को हटा दिया (bulldozer removed) है। इसके पीछे जिम्मेदारों ने कोई खास वजह तो नहीं बताई पर माना जा रहा है कि बीते कुछ वर्षों में बुलडोजर एक विशेष दल की पहचान बन चुका है। लिहाजा, इसे हटाना पड़ा। रोड रोलर समेत शृंगार के कई सामान (Many makeup items including road roller), बच्चों के खिलौने, इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम सहित कई नई चीजें बतौर चुनाव चिह्न शामिल की गई हैं। चुनाव आयोग की ओर से इसकी सूची वेबसाइट पर अपलोड (upload to website) कर दी गई है। इसमें 190 चुनाव चिह्न हैं। इसमें जूता, चप्पल और जुराब भी शामिल हैं। चूड़ियां, मोती का हार, कान की बाली, अंगूठी को भी जोड़ा गया है। दैनिक उपयोग से बाहर हो चुके कई सामान भी इस सूची में शामिल हैं। बरेली के उप जिला निर्वाचन अधिकारी संतोष बहादुर सिंह के मुताबिक निर्दलीय प्रत्याशियों को इसी सूची में से कोई चुनाव चिह्न मिलेगा।

10. PM मोदी से मिलने पहली बार भारत आएंगे एलन मस्क, हो सकता है ये बड़ा ऐलान

टेस्ला के मालिक एलन मस्क (Tesla CEO Elon Musk) इस महीने के अंत में पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) से मिलने के लिए भारत आने की योजना बना रहे हैं, जहां उन्हें भारत में निवेश और एक नई फैक्ट्री खोलने की अपनी योजना (Plan to invest in India and open a new factory) से संबंधित बात होने की उम्‍मीद है. रॉयटर्स की रिपोर्ट में कहा गया है कि 22 अप्रैल से शुरू हो रहे सप्‍ताह में एलन मस्‍क (Elon Musk) भारत दौरे पर रहेंगे. नई दिल्‍ली में एलन मस्‍क भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi ) से मुलाकात कर सकते हैं. रिपोर्ट में कहा गया है कि अगर ऐसा होता है तो पहली बार एलन मस्‍क भारत (Elon Musk First Time in India) आएंगे. एलन मस्‍क अपनी भारत यात्रा की घोषणा जल्‍द ही करेंगे. माना जा रहा कि भारत दौरे पर एलन मस्क अपने इंवेस्टमेंट प्लान और भारत में इलेक्ट्रिक कार (Electric Vehicle) के प्लांट को लेकर ऐलान कर सकते हैं. भारतीय ग्राहक बेसब्री से टेस्ला कार का इंतजार कर रहे हैं. पहले यह बताया गया था कि टेस्ला के अधिकारियों के इस महीने भारत आने की उम्मीद है, ताकि वे टेस्‍ला प्‍लांट के लिए एक जगह देख सके. हालांकि अब एलन मस्‍क के खुद आने की बात सामने आई है. ऐसे में इस प्‍लांट के लिए लगभग 2 बिलियन डॉलर के निवेश का ऐलान हो सकता है.

Share:

Next Post

ट्रक के अंदर घुसी श्रद्धालुओं की फॉर्च्यूनर कार, इंदौर के 2 लोगों की मौत, 3 गंभीर घायल

Wed Apr 10 , 2024
इंदौर (Indore)। बीकानेर के नापासर (Napasar of Bikaner) के पास भारतमाला हाईवे पर बुधवार दोपहर एक बड़ा हादसा हो गया। जिसमे इंदौर के ग्वालटोली के युवक व एक अन्य की सड़क हादसे में मौत हो गई। बताया जा रहा है कि, फॉर्च्यूनर गाड़ी ट्रक के अंदर घुस गई। कार ट्रक के पीछे चल रही थी। […]