उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News)

आचार्यश्री दौलतसागर सूरीश्वरजी के शताब्दी पर धार्मिक आयोजन हुए

महिदपुर। जैन श्वेताम्बर तपागच्छ श्रीसंघ द्वारा सागर समुदाय के वर्तमान गच्छाधिपति आचार्यश्री दौलतसागर सूरीश्वर महाराजा के शताब्दी महोत्सव पूर्ण होने पर गुरुदेव के जन्म महोत्सव निमित्त मंगलमय कार्यक्रम आयोजित हुए।
बुधवार को सुबह 8 बजे स्नात्र महोत्सव का आयोजन आदिनाथ स्नात्र मण्डल द्वारा श्री चिंतामणि पाश्र्वनाथ मंदिर में हुआ जिसके लाभार्थी देवेन्द्रकुमार माणकलाल नवलखा परिवार थे। दोपहर 1 बजे नवरत्न अनुकम्पा मंडल द्वारा अनुकम्पा दान का आयोजन हुआ। दोपहर 3 बजे गौशाला झारडा कटन पर गायों को खली एवं पशु आहार खिलाया गया। महिदपुर श्रीसंघ, झारडा श्रीसंघ ,घोसला श्रीसंघ, इंदोख श्रीसंघ, डेलची श्रीसंघ, बप्पया श्रीसंघ, खेड़ाखजूरिया श्रीसंघ, महिदपुर रोड श्रीसंघ, सभी श्रीसंघो में गुरुदेव के जन्म महोत्सव निमित्त प्रभावना बाटी गई जिसके लाभार्थी सौभागमल आंचलिया परिवार थे। गच्छाधिपतिश्री के शताब्दी महोत्सव निमित्त महिदपुर श्रीसंघ में 100 दिन से चल रहे चने के एकासने के सभी तपस्वी आराधकों की भी बहुत बहुत अनुमोदना की गई। उक्त जानकारी अतुल आंचलिया ने दी।

Share:

Next Post

सिकंदराबाद-दानापुर के बीच 21 से चलेगी हमसफर स्पेशल क्लोन ट्रेन

Thu Sep 17 , 2020
भोपाल। रेल प्रशासन द्वारा अतिरिक्त यात्री यातायात को क्लियर करने के लिए सिकंदराबाद-दानापुर के बीच आगामी 21 सितम्बर से हमसफर स्पेशल क्लोन ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। गाड़ी संख्या 02787-02788 सिकन्दराबाद-दानापुर-सिकन्दराबाद हमसफर स्पेशल पूर्णत: आरक्षित रहेगी और यह 21 सितम्बर से प्रतिदिन चलाई जाएगी। यह ट्रेन भोपाल मंडल के इटारसी स्टेशन पर रुकेगी। यह […]