बड़ी खबर

मलबे के नीचे से एक नवजात बच्ची मिली भूकंप के बीच बचावकर्मियों को


अंकारा/दमिश्क । तुर्की-सीरिया में (In Turkey-Syria) विनाशकारी भूकंप के बीच (Amid Devastating Earthquake) बचावकर्मियों (Rescue Workers) को मलबे के नीचे से (Under the Rubble) एक नवजात बच्ची मिली (Found A Newborn Girl) । कहा जा रहा है कि उसकी मां ने बच्ची को मलबे में ही जन्म दिया है। जन्म देने के बाद बच्ची की मां की मौत हो गई। बचावकर्मियों ने बच्ची को सही सलामत मलबे से बाहर निकाल लिया है। उसे फिलहाल बच्चों के अस्पताल में भर्ती किया गया है। बच्ची अपने परिवार की एकमात्र सदस्य है, जो जिंदा बची है।


जब बच्ची को मलबे से निकाला गया, तब भी उसकी गर्भनाल मां से जुड़ी हुई थी। सोशल मीडिया पर इसकी काफी चर्चा हो रही है। तुर्की की सीमा से सटे छोटे शहर जिंदरिस में मलबे से उसको निकाला गया है। एक रिश्तेदार रमजान स्लीमन ने बताया कि यह बच्ची अपने परिवार की एकमात्र सदस्य है, जो जिंदा बची है। बच्ची को फिलहाल इनक्यूबेटर पर रखा गया है। डॉक्टर हनी मारूफ बच्ची का इलाज कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि बच्ची के शरीर का तापमान काफी कम हो गया था और उसकी पीठ पर भी चोट के निशान हैं। हालांकि, उसकी स्थिति स्थिर है।

डॉक्टर मारूफ ने कहा कि उनका मानना ​​है कि बच्ची का जन्म मिलने से करीब तीन घंटे पहले हुआ था। डॉक्टर ने उसके शरीर के तापमान से अंदाजा लगाकर यह बात कही है। सोशल मीडिया पर भी वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें देखा जा सकता है कि एक बचावकर्मी बच्ची को मलबे में से निकाल कर ले जा रहा है। मलबे में दबे होने के कारण बच्ची पर धूल और मिट्टी लगी हुई है।

तुर्की में चल रहे रेस्क्यू ऑपरेशन को लेकर काफी तस्वीरें सामने आ रही हैं। इनमें देखा जा सकता है कि लोगों को मलबे से बाहर निकाला जा रहा है। 30-30 घंटों से लोग मलबे में दबे हुए हैं। इनमें छोटे-छोटे बच्चे भी शामिल हैं। ऐसी ही एक तस्वीर सामने आई है, जिसमें एक पिता अपनी बेटी का हाथ पकड़कर बैठे हैं। उनकी बेटी मलबे में दबी है और वे मलबे के बाहर उसका हाथ पकड़कर बैठे है।

गौरतलब है कि सोमवार को आए इस विनाशकारी भूकंप में अभी तक 7,926 लोगों की जान जा चुकी है और हजारों अभी भी मलबे में दबे हैं। इस बीच खराब मौसम और कड़ाके की ठंड ने बचावकर्मियों के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन और ज्यादा मुश्किलभर कर दिया है।

Share:

Next Post

समलैंगिक जोड़े के घर गूंजी किलकारी, बच्चे को दिया जन्म; देश में पहली बार हुआ ऐसा

Wed Feb 8 , 2023
कोझिकोड। केरल के कोझिकोड में एक ट्रांसजेंडर दंपति ने हाल ही में गर्भवती होने की घोषणा की थी। अब उनके यहां एक बच्चे ने जन्म दिया है। जानकारी के अनुसार, जाहद नाम के ट्रांसजेंडर ने बुधवार को एक सरकारी अस्पताल में एक बच्चे का जन्म दिया है। देश में इस तरह का यह पहला मामला […]