मध्‍यप्रदेश राजनीति

शिवराज सरकार पर अब सांसद नकुल नाथ ने बोला हमला

  • कांग्रेस विधायकों को प्रलोभन देकर खरीदा
  • मैं अब एमपी में युवाओं का नेतृत्व करूंगा
  • यह सौदेबाजी की सरकार
  • उपचुनाव में भाजपा को मुंहतोड़ जवाब देंगे

छिंदवाड़ा। मध्यप्रदेश में जब से कांग्रेस को छोड़कर भाजपा में आए कद्दावर नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया के 22 समर्थक विधायकों ने पार्टी और विधायक पद से त्यागपत्र देकर भाजपा का दामन थामते हुए कांग्रेस की कमलनाथ सरकार गिराई है और भाजपा की शिवराज सरकार बनाई है, तभी से प्रदेश के दोनों प्रमुख राजनीतिक दलों सत्ताधारी भाजपा और मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस के बीच सियासी तनातनी अब तक बरकरार है । मध्य प्रदेश में सरकार गिराने और बनाने को लेकर जहां पहले पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और मौजूदा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के बीच एक दूसरे पर जुबानी आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला चलता रहा, वहीं अब प्रदेश की खाली हुई 26 विधानसभा सीटों पर सितंबर माह के अंत में होने वाले उपचुनाव से पहले अब पूर्व मुख्यमंत्री एवं पीसीसी चीफ कमलनाथ के पुत्र एवं छिंदवाड़ा से कांग्रेस सांसद नकुल नाथ भी अब मध्य प्रदेश के सियासी मैदान में पूरी तरह से उतर आए हैं। एक निजी न्यूज़ चैनल के साथ बातचीत में छिंदवाड़ा से कांग्रेस सांसद एवं पूर्व सीएम कमलनाथ के पुत्र नकुल नाथ ने मध्य प्रदेश की भाजपा की शिवराज सरकार पर जोरदार हमला बोल दिया है। कांग्रेस के मध्य प्रदेश से इकलौते युवा सांसद नकुल नाथ ने कहा कि भाजपा ने हमारे कांग्रेस विधायकों को प्रलोभन देकर खरीद-फरोख्त की है। यह सौदेबाजी की शिवराज सरकार है। मैं अब एमपी में युवाओं का नेतृत्व करूंगा। भाजपा ने लालच देकर हमारे विधायकों को तोड़ा है, जिस पर पलटवार अब हम विधानसभा उपचुनाव में कर भाजपा को मुंहतोड़ जवाब देंगे। नकुल नाथ ने यह भी कहा कि कांग्रेस पार्टी से जिन्हें जाना था, वह चले गए हैं , अब कांग्रेस मध्यप्रदेश में पूरी तरह एकजुट है। विधानसभा उपचुनाव में भाजपा को कांग्रेस कड़ा सबक सिखाएगी । नकुल नाथ ने यह भी कहा कि कांग्रेस द्वारा 26 सीटों पर कराए जा रहे सर्वे अभी जारी है। इस सर्वे में जो पहले नंबर पर आएगा, उसे कांग्रेस पार्टी टिकट दे सकती है।

Share:

Next Post

कांग्रेस के एक और विधायक का इस्तीफा

Thu Jul 23 , 2020
भोपाल। मांधाता से कांग्रेस विधायक नारायण पटेल ने प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा को सौंपा इस्तीफा दिया है। नारायण पटेल जल्दी ही भाजपा में शामिल हो सकते हैं। पिछले दिनों ही कांग्रेस को दो विधायक इस्तीफा देकर भाजपा में शामिल हो चुके हैं। नारायण पटेल निमाड़ क्षेत्र का नेतृत्व करते हैं। पिछले कुछ दिनों से अटकलों […]