बड़ी खबर मध्‍यप्रदेश

ज्योतिरादित्य सिंधिया पर ग्वालियर-चंबल की जिम्मेदारी, इस समाज से बताया 500 साल पुराना रिश्ता

ग्वालियर: मिशन-2023 (MP Assembly Election 2023) की तैयारियों में जुटी भाजपा का दारोमदार ग्वालियर-चंबल अंचल में ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) पर है. ग्वालियर-चंबल अंचल के 8 लाख से ज्यादा ब्राह्मण मतदाताओं को पार्टी से जोड़ने के लिए केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मोर्चा संभाल लिया है.

ग्वालियर में विशाल ब्राह्मण सम्मेलन आयोजित कर सिंधिया ने ब्राह्मणों के आराध्य भगवान परशुराम को दुनिया का मार्ग प्रशस्त करने वाला बताया, तो वही ब्राह्मण समाज से अपने 500 साल पुराने पारिवारिक संबंध बताएं. ग्वालियर चंबल अंचल की 34 सीटों पर भाजपा को कामयाबी दिलाने की जिम्मेदारी केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के कांधे पर है. सिंधिया भी अब हर वर्ग को भाजपा से जोड़ने के लिए मैदान में उतर चुके हैं. ग्वालियर चंबल अंचल की 34 सीटों पर 8 लाख से ज्यादा ब्राह्मण मतदाता है. कई सीटों पर ब्राह्मण वोटर निर्णायक भूमिका अदा करते हैं.

लिहाजा ज्योतिरादित्य सिंधिया ब्राह्मण मतदाताओं को अपने पाले में खींचने के लिए कवायद में जुटे हैं. गुरुवार रात ग्वालियर में विशाल ब्राह्मण सम्मेलन का आयोजन हुआ जिसमें ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ब्राह्मणों से अपने 500 साल पुराने खानदानी संबंध बताया. सिंधिया ने अपने उद्बोधन की शुरुआत ब्राह्मणों के आराध्य देव भगवान परशुराम की जय कारे लगाने के साथ की और कहा कि ब्राह्मण समाज से मराठा परिवार का पारिवारिक रिश्ता रहा है. बाजीराव पेशवा और राणोजी सिंधिया से लेकर राजमाता-अटलजी के संबंध मराठा और ब्राह्मणों के ऐतिहासिक संबंध को बयान करते हैं.


केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की अगुवाई में आयोजित हुए ब्राह्मण सम्मेलन में मध्य प्रदेश के कई ब्राह्मण नेता शामिल हुए. प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा, पूर्व पीएम स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई के भांजे पूर्व मंत्री अनूप मिश्रा के साथ ही ग्वालियर चंबल अंचल के बड़े ब्राह्मण चेहरे शामिल हुए. सम्मेलन के दौरान ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ब्राह्मण समाज के उत्थान और विकास के लिए जीवन भर काम करने का भरोसा दिलाया, तो वहीं कांग्रेस के ब्राह्मण नेताओं ने सिंधिया के इस सम्मेलन को लेकर कहा कि सिंधिया की भाजपा में जमीन खिसक रही है.

कांग्रेस के मुताबिक जब सिंधिया कांग्रेस में थे उस दौर में उनका चेंबर प्रियंका गांधी के चेंबर के साथ था, लेकिन भाजपा में आने के बाद सिंधिया को उच्च स्तर पर स्थान नहीं मिल रहा है. सिंधिया सिर्फ भारतीय जनता पार्टी में अपने को स्थापित करने के लिए सम्मेलनों का आयोजन कर रहे हैं.

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि हर बात में राजनीति नहीं होती है. हमारा उद्देश्य समाज के सभी वर्गों के साथ संवाद और पारिवारिक रिश्ता स्थापित करना है. किसी भी समाज के सम्मेलन का उद्देश्य उस समाज के साथ दिल से जुड़ना होता है, कांग्रेस को हर बात में राजनीति नहीं करना चाहिए.

ग्वालियर चंबल अंचल में ब्राह्मण मतदाता की अच्छी पकड़
ग्वालियर-चंबल अंचल के 8 लाख से ज्यादा ब्राह्मण मतदाता कई सीटों पर निर्णायक भूमिका अदा करते हैं तो वही कई सीटों पर परिणाम को प्रभावित करने की ताकत रखता है. यही वजह है कि भारतीय जनता पार्टी 2018 से सबक लेकर 2023 के विधानसभा चुनाव में ब्राह्मणों को अपने साथ जोड़ने के लिए हर संभव कोशिश कर रही है.

Share:

Next Post

जहाज महल निहारने के साथ लाइट एंड साउंड शो देखेंगे जी-20 के अतिथि, 19 को मांडू में डिनर

Fri Jul 14 , 2023
  पर्यटन विकास निगम ने की तैयारियां शुरू… परंपरागत रूप से होगा स्वागत इंदौर।  इंदौर (Indore) में होने वाली श्रम और रोजगार (Labor and Employment) पर केंद्रित जी-20 (G-20) बैठक की तैयारियां जारी हैं। ये बैठक 19 से 21 जुलाई तक होना है। पर्यटन विभाग (Tourism Department) के हिस्से मांडू (Mandu) में डिनर की जिम्मेदारी […]