इंदौर न्यूज़ (Indore News)

इंदौर में खुले रहेंगे रेस्टोरेंट-सिनेमाघर

 

  • हफ्तेभर में 20 फीसदी पॉजिटिव दर बढऩे पर लागू होंगे कड़े प्रतिबंध
  • अभी इंदौर की दर 8.47 प्रतिशत ही
  • शासन के भ्रमित आदेश से फैली गलत फहमी

इंदौर। राज्य शासन द्वारा जारी किए गए दो भिन्न-भिन्न आदेशों के चलते इंदौर में आज से रेस्टोरेंट (Restaurant), थिएटर (theater), स्विमिंग पूल (swimming pool) बंद किए जाने को लेकर भ्रम की स्थिति फैल गई। दरअसल राज्य शासन (state government) द्वारा हफ्ते भर में 20 फीसदी से अधिक पॉजिटिव दर बढऩे पर कड़े प्रतिबंध लागू किए जाने की घोषणा की गई है, जबकि अभी इंदौर (Indore) की दर 8.4 प्रतिशत ही है।
Also Read: मंदिर, धर्म स्थल, स्विमिंग पूल बंद, रेस्टारेंट से केवल टेक अवे की सुविधा
इंदौर में कल से बाजार 9 बजे बंद, होलिका दहन नहीं होगा, शब ए बारात भी नहीं
कलेक्टर मनीषसिंह (collector Manish Singh) ने बताया कि शासन द्वारा अभी ऐसा कोई आदेश प्राप्त नहीं हुआ है कि इंदौर में रेस्टोरेंट, सिनेमाघर, स्वीमिंग पूल बंद किए जाने के साथ ही विवाह (marriage) एवं शवयात्रा (funeral) तथा उठावने में संख्या सीमित की गई है। उक्त आदेश प्राप्त होने के बाद स्थिति की समीक्षा की जाएगी। फिलहाल ऐसा कोई आदेश इंदौर शहर में लागू नहीं किया गया है। दरअसल यह भ्रम की स्थिति इसलिए बनी कि शासन के दो अलग-अलग विभागों द्वारा जारी आदेश में एक स्थान पर उक्त प्रतिबंध 20 से अधिक पॉजिटिव मरीज (positive patient) मिलने पर लागू किए जाएंगे, जबकि यह प्रतिबंध 20 प्रतिशत से अधिक मरीज पॉजिटिव मिलने पर है। 20 से अधिक मरीजों की संख्या तो सप्ताहभर में तो क्या हर दिन छोटे-से छोटे गांव और तहसील में निकल रही है। इसलिए उक्त संख्या पर प्रतिबंध संभव नहीं है। यदि 20 प्रतिशत से अधिक पॉजिटिव मरीज मिलने पर प्रतिबंध लगाए जाते हैं तो इंदौर में फिलहाल सप्ताह मे पॉजिटिव मरीजों की दर 8.4 प्रतिशत ही है। यदि यह संख्या बढ़ती है तो इंदौर संकट में आ सकता है। प्रशासन द्वारा कोरोना की रोकथाम और टीकाकरण के लिए जबर्दस्त प्रयास किए जा रहे हैं। इसलिए उक्त नौबत आने की आशंका कम ही है।

हर पल की खबर को WhatsApp पर पढ़ने के लिए, 9109822296 पर Hi भेज दे

Share:

Next Post

भाजपा के वरिष्‍ठ नेता का बयान-केरल में शिक्षा का स्‍तर अधिक, इसलिए भाजपा को नहीं मिल रहा वोट

Thu Mar 25 , 2021
तिरुअनंतपुरम। केरल विधानसभा के बीच राज्य के बड़े बीजेपी नेता ने कुछ ऐसा कहा है जो पार्टी के लिए किरकिरी की वजह बन सकता है. केरल बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पार्टी के एकमात्र विधायक ओ राजगोपाल ने कहा है कि केरल में बीजेपी के नहीं बढ़ने की वजह राज्य की अत्यधिक साक्षरता दर है. […]