विदेश

शोध में खुलासा : ब्रिटेन में भारतीय कंपनियों का बढ़ा राजस्व, 5 लाख रोजगार भी सृजित किए

लंदन । ब्रिटेन (Britain) में भारतीय लोगों (Indian people) के स्वामित्व वाली कंपनियों (companies) की संख्या पिछले साल 850 से बढ़कर 900 हो गई है। एक शोध में बताया गया कि इन फर्मों का न सिर्फ राजस्व (Revenue) बढ़ा है बल्कि करीब 5 लाख रोजगार (employment) का भी सृजन हुआ। बृहस्पतिवार को, 2022 ‘इंडिया मीट्स ब्रिटेन ट्रैकर’ नामक शोध जारी हुआ।


शोध में बताया गया कि इन कंपनियों ने 1,41,005 लोगों को रोजगार दिया जो 2021 के रोजगार आंकड़े 1,16,046 के मुकाबले अधिक है। वहीं इन कंपनियों का संयुक्त राजस्व भी 54.4 अरब पाउंड रहा है जो पिछले वर्ष के आंकड़े 50.8 अरब पाउंड से ज्यादा है।

ब्रिटेन के अंतरराष्ट्रीय व्यापार मंत्रालय में निवेश मंत्री लॉर्ड गैरी ग्रिम्स्टोन ने कहा, भारत एक बहुत ही खास जगह है और उसकी वृद्धि भी उल्लेखनीय रही है। आत्मविश्वास से भरे और बढ़ते भारत ने दुनिया और ब्रिटेन को फायदा पहुंचाया है।

बीते पांच साल में ब्रिटेन में भारतीयों का निवेश चौगुना हो गया है। इससे ब्रिटेन में पांच लाख रोजगार सृजित हुए। ग्रिम्स्टोन ने भारत और ब्रिटेन के बीच मुक्त व्यापार समझौते को लेकर जारी बातचीत के बारे में कहा कि यह अब तक का सबसे बड़ा समझौता होगा।

Share:

Next Post

शी जिनपिंग की चेतावनी, 'जीरो कोविड नीति' के खिलाफ आवाज उठाई तो होगी सख्‍त कार्रवाई

Sat May 7 , 2022
नई दिल्‍ली । दुनियाभर में कोरोना महामारी से जंग अभी भी जारी है. वही चीन के कई शहरों में कोरोना संक्रमण बढ़ने से लॉकडाउन (Lockdown) की स्थिति है. इस बीच चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग (Xi Jinping) ने देश की जीरो-कोविड नीति (Zero Covid Policy) पर सवाल उठाने वालों के खिलाफ अब तक की सबसे […]