इंदौर न्यूज़ (Indore News)

आज राजस्व विभाग की बैठक, कई अधिकारियों पर गिर सकती है गाज

  • सम्पत्ति कर वसूली में पिछडऩे और मौके पर जाकर नपती नहीं करने के में लापरवाही भारी पड़ेगी

इंदौर। सम्पत्ति कर के मामले में नगर निगम (Municipal Corporation) द्वारा सर्वे अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत राजस्व अधिकारियों को हर दिन अलग-अलग सम्पत्ति (Property) की पड़ताल करने के टारगेट दिए गए हैं। आज होने वाली बैठक में इस मुद्दे पर कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए जाने हैं और लापरवाहों पर कार्रवाई भी संभावित है।
पिछले दिनों निगमायुक्त प्रतिभा पाल (municipal commissioner Pratibha Pal) के निर्देश पर राजस्व विभाग (revenue department)  टीमों द्वारा बड़ी सम्पत्ति के मामले में मौके पर जाकर पड़ताल करने का अभियान शुरू किया गया था। इसमेें शुरुआती दौर में ही बड़े पैमाने पर गड़बड़ी सामने आई थी। अब तक 20 हजार से ज्यादा ऐसी सम्पत्तियां मिली हैं, जिनमें कहीं रिकार्ड में आवासीय बताया गया है तो मौके पर व्यावसायिक गतिविधियां संचालित हो रही हैं। इसके अलावा कई जगह सम्पत्ति कर का क्षेत्रफल कम दर्शाते हुए राजस्व (revenue) कम भरने के मामले भी सामने आए हैं। ऐसे लोगों को निगम ने नोटिस थमाए हैं। आज इसी मामले को लेकर निगमायुक्त ने राजस्व विभाग (Revenue Department) के पूरे अमले की बैठक बुलवाई है, जिसमें आला अधिकारी से लेकर एआरओ, बिल कलेक्टरों (ARO,Bill collectors) को भी तलब किया गया है, ताकि अब तक की गई कार्रवाई के बारे में मंथन किया जा सके। वहीं दूसरी ओर इस अभियान में लापरवाही करने वाले बिल कलेक्टर और एआरओ पर कार्रवाई भी हो सकती है।


Share:

Next Post

Aryan Khan की जमानत याचिका पर सुनवाई थोड़ी देर में

Wed Oct 13 , 2021
मुंबई। शाहरुख खान के बेटे (Shah Rukh Khan son) आर्यन खान(Aryan Khan) की जमानत (Bail) पर अदालत(Court) में आज सुनवाई होनी है. आर्यन खान(Aryan Khan) के वकील अमित देसाई, सतीश मानशिंदे और शाहरुख खान की मैनेजर पूजा ददलानी कोर्ट(Court) पहुंच गए हैं. हालांकि अभी एनसीबी (NCB) की तरफ से कोर्ट में कोई भी नहीं पहुंचा […]