जिले की खबरें

रीवा: थाना प्रभारी के द्वारा 24 घंटे के अन्दर 19 नग मोबाइल एवं 33000 हजार रुपए किए गए बरामद

  • थाना हनुमना पुलिस टीम द्वारा ज़िला रीवा के सभी थाना क्षेत्रो चोरी किए गए कुल 19 नग मोबाइल शातिर आरोपियो से किए गए बरामद वही दुसरे अपराध कायमी के 24 घंटे के अंदर चोरी किए गए मोबाइल बरामद-

रीवा, शिवम् पाठक। पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह के निर्देशन पर तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक कुमार लाल एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी नवीन दुबे के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी हनुमना चेतन मर्सकोले के नेतृत्व में थाना हनुमना पुलिस टीम के द्वारा मुखबिर से प्राप्त सूचना थाना हनुमना के अलग अलग इस्तगासा एवं अपराध में जिला रीवा के विभिन्न थाना क्षेत्रो से कुल 19 नगद मोबाइल कीमती दो 2 लाख रुपए को बरामद किया गया तथा पुलिस टीम अन्य प्रकरण में घर का ताला तोड़कर नगदी चोरी करने वाले विधिविरुद्ध बालक के कब्जे से चोरी किए गए नगदी कुल 33000 हजार रुपए को 24 घंटे के अंदर हनुमना पुलिस टीम ने बरामद किया तथा इस्तगासा के आरोपियो मुन्नी पटेल तथा विधिविरुद्ध बालक को न्यायालय पेश किया गयाl

घटना का सक्षिप्त विवरण- थाना हनुमना में 01/07/2023 से मुखबिर से प्राप्त सूचना हुई कि शाहपुर मोड़ में एक महिला 15-20 मोबाइल एक झोला में ली हैl और सस्ते दामो में बिक्री की बात कर रही हैl एसा लग रहा है कि चोरी कि मोबाइल मुखबिर कि सूचना कि तस्दीक हेतु हमाराही स्टाफ़ के शाहपुर मोड़ कस्बा हनुमना पहुचा जो एक महिला एक झोला में 15-20 मोबाइल ली हुई मिली नाम पता पूछने पर अपना नाम मुत्री पटेल पति रामदरश पटेल उम्र 40 वर्ष निवासी ग्राम बिझौली थाना हनुमना जिला रीवा मध्यप्रदेश बतायी तथा गवाहो के समक्ष मुन्त्री पटेल से मोबाइल रखने के सम्बध में रसीद चाहा गया जो नही होना बतायी मोबाइल चोरी करना बतायी दोनों गवाहो के समक्ष उक्त महिला का मेमोरेन्डम कथन पूछताछ कर लेख किया गया जो अपने मेमोरेन्डम कथन में रीवा शहर मऊगज कस्बा. हनुमना मेला बस आटो एवं भीड़ भाड वाले स्थान से चोरी करना बतायी कुल मोबाइल 19 नग झोले में मिला गवाहो के समक्ष 19 नग मोबाइल जप्त कर शातिर आरोपियो मुन्त्री पटेल को गिरफ्तार किया गया तथा इस्तगासा कर न्यायालय पेश किया गया हैl


थाना हनुमना में फ़रियादी आदेश सिंह पिता स्व.गोविन्द सिंह उम्र 25 साल निवासी मिसिरपुरा थाना हनुमना लिखित आवेदन पत्र अपने पुराने घर ग्राम मिसिरपुरा से दिन में ताला तोड़कर आरोपियो द्वारा कुल नगदी 33000 चुरा कर ले जाने के सम्भध में पेश किया जिसकी रिपोर्ट पर अपराध धारा 380 भादवि का कायम कायम कर विवेचना में लिया गया था विवेचना दौरान प्रकरण का संदेही बालक दिनाक आज 02/07/2023 दस्तयाब हुआ जिसे अभिरक्षा में लेकर पूछ्ताछ कर मेमोरेन्डम कथन में बताया कि दिनाक 29/06/2023 के दिन में 9 बजे गाव के आदेश सिंह के पुराने घर का ताला तोडकर नगदी 33000 हजार रुपए चुराकर चौरा माता मंदिर सगरा के पास जमीनी खोदकर गाड दिया थाl जिसे दस्तयाब कर जप्त किया गया थाl

इस्तगासा क्रमाक:- 01/23 धारा 41(ए-4) जा.फ़ौ.379 भादवि.

गिरफ्तार आरोपी:- मुन्नी पटेल पति रामदरश पटेल उम्र 40 वर्ष निवासी ग्राम बिझौली थाना हनुमना जिला रीवा मध्यप्रदेश

जप्त मशरुका: 19 नग मोबाइल कुल कीमती 300000/-रुपए

अपराध क्रमाक: 289/23धारा 380 भा.द.वि.

जप्त मशरुका: 33000 हजार रुपए नगद

महत्वपूर्ण भूमिका:- थाना प्रभारी हनुमना चेतन मर्सकोले. उप.निरीक्षण प्रग्या पटेल.सउनी इन्देश पांडे. सउनी अमर सिंह. सऊनी संतोष सिंह. प्रआर तौसिफ़ खान. आरक्षण राकेश वर्मा. कन्हैया पटेल.शिव दुबे. विकास सिंह.दिवाकर सिंह.सुरेन्द यादव.सन्जीव यादव. धीरेन्द्र द्विवेदी.अजय यादव शिवेन्द्र द्विवेदी, मआर अल्का सिंह कि सराहनीय भूमिका रही।

Share:

Next Post

रीवा: देवतालाब शिव मन्दिर प्रबंध समिति की बैठक संपन्न विधानसभा अध्यक्ष ने दिए आवश्यक निर्देश

Sun Jul 2 , 2023
रीवा। विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम की अध्यक्षता में गत दिवस शनिवार को शिव मंदिर परिसर देवतालाब में मंदिर प्रबंध समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में देवतालाब मंदिर परिसर में आयोजित होने वाले श्रावण मास मेला एवं अधिमास मेला के तैयारियों के संबंध में प्रशासनिक अधिकारियों व मंदिर प्रबंधन समिति के सदस्यों के साथ […]