जिले की खबरें

रीवा: मुख्यमंत्री कन्या विवाह कार्यक्रम की तिथियां तय


रीवा। मुख्यमंत्री कन्या विवाह एवं निकाह योजना के तहत पात्र कन्याओं के विवाह सामूहिक विवाह समारोह की तिथियां तय कर दी गयी हैं। जिले भर में इस योजना से पात्र कन्याओं को लाभांवित करने के लिए कलेक्टर प्रतिभा पाल ने सामूहिक विवाह समारोह की तिथियां निर्धारित की हैं। नगर निगम रीवा एवं जनपद पंचायत रीवा, नगर पंचायत गोविंदगढ़, नगर पंचायत त्योंथर एवं जनपद पंचायत त्योंथर, नगर पंचायत चाकघाट में 22 जून को सामूहिक विवाह होंगे जबकि नगर पंचायत नईगढ़ी एवं जनपद पंचायत नईगढ़ी, नगर पंचायत हनुमना एवं जनपद पंचायत हनुमना में 23 जून को एवं नगर पंचायत मऊगंज व जनपद पंचायत मऊगंज में 25 जून को सामूहिक विवाह कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा।


मुख्यमंत्री कन्या विवाह कार्यक्रम के तहत 26 जून को नगर पंचायत गुढ़ व जनपद रायपुर कर्चुलियान में, 27 जून को नगर पंचायत मनगवां, जनपद पंचायत गंगेव, नगर पंचायत सिरमौर, जनपद पंचायत सिरमौर व नगर पंचायत बैकुण्ठपुर में सामूहिक विवाह होंगे जबकि 28 जून को नगर पंचायत डभौरा व जनपद पंचायत जवा में सामूहिक विवाह कार्यक्रम आयोजित किये गये हैं।

Share:

Next Post

इंडिगो ने किया 500 विमान खरीदने का ऐलान, एक साथ दिया जाने वाला ये सबसे बड़ा आर्डर!

Mon Jun 19 , 2023
नई दिल्ली: भारत (India) में बीते कुछ वर्षों से एयरलाइंस कंपनियां (airlines companies) कारोबार को लेकर संघर्ष कर रही हैं. इस दौरान पहले कंपनियां घाटे में आती हैं और फिर धीरे-धीरे कारोबार समेटने को मजबूर हो जाती हैं. लेकिन इस बीच IndiGo एयरलाइन (IndiGo airline) का कारोबार तेजी से आगे बढ़ रहा है. इसी कड़ी […]